यूपी : गर्लफ्रेंड की जिस युवक से तय हुई थी शादी, उस पर छह दोस्तों के साथ मिलकर फेंक दिया तेजाब

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात इन आरोपियों को पकड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुख्य आरोपी उदय समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दो अन्य की तलाश की जा रही है.
सहारनपुर (उप्र):

सहारनपुर में एक युवक पर तेजाब फेंकने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों में से एक आरोपी की महिला मित्र के साथ पीड़ित युवक की शादी तय हुई थी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

देवबंद पुलिस ने बुधवार को कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक मोटरसाइकिल और अपराध में उपयोग तेजाब की बोतल भी बरामद की गई है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सोमवार को इन आरोपियों ने टैक्सी चालक शुभम को कार किराये पर लेकर मुजफ्फरनगर-देवबंद सीमा पर स्थित एक बस अड्डे पर बुलाया था और उस पर तेजाब फेंक दिया था.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात इन आरोपियों को पकड़ा.

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी मुजफ्फरनगर के उदय उर्फ भोला का पिछले छह महीने से एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके साथ शुभम की शादी तय हुई है. हाल ही में लड़की के साथ शुभम की सगाई हुई और उदय ने अपने छह दोस्तों के साथ इस घटना का षड़यंत्र रचा.

उन्होंने बताया कि जहां मुख्य आरोपी उदय समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दो अन्य की तलाश की जा रही है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CM Yogi का बड़ा Action, Nepal Border से सटे जिलों में अवैध कब्जों पर चला बाबा का बुलडोजर | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article