गुरुग्राम में दो लोगों ने युवती का किया रेप, चाकू मारा; एक आरोपी गिरफ्तार

डीएलएफ फेज-3 के नाथुपुर में हुई वारदात, पीड़ित युवती को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया, हालत नाजुक

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
गुरुग्राम:

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में 24 वर्षीय एक युवती के साथ दो लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया और उनमें से एक ने उसे चाकू मारा. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना सोमवार रात डीएलएफ फेज-3 के नाथुपुर में हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पीड़िता का पति ऑटोरिक्शा चलाता है और उसने डीएलएफ फेज-3 थाने में घटना के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘सोमवार को मेरी पत्नी ने फोन कर मुझे बताया कि उसे चाकू मार दिया गया है. मैंने उससे पूछा कि वह कहां है, लेकिन वह ठीक से नहीं बता सकी. फिर उसने मुझसे घर पहुंचने को कहा. जब मैं घर पहुंचा तो उसने बताया कि दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया और उनमें से एक ने उसे चाकू मारा.''

पुलिस ने बताया कि पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पति के बयान के आधार पर दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी), 324 (गंभीर रूप से चोट पहुंचाना) और 34 (साझा इरादा) के तहत मंगलवार को मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक बिहार निवासी अनिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bofors Scandal: 38 साल बाद क्यों निकला बोफोर्स का जिन्न?
Topics mentioned in this article