महिला को ओमान में नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलने के आरोप में दो गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, जब महिला ओमान पहुंची तो उसे एक बंगले में ले जाया गया. उसे पता चला कि वहां देह व्यापार का एक गिरोह चल रहा है. जब उसने भागने की कोशिश की तो उसे पीटा गया. उसे ओमान भेजने वाले दो एजेंट ने बात करना बंद कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
महिला की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल)
ठाणे (महाराष्ट्र) :

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को ओमान में नौकरी दिलाने का झांसा देने और उसे वहां देह व्यापार में धकेलने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. काशिमीरा पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संदीप कदम ने बताया कि 43-वर्षीय अविवाहित महिला ने एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर एक विज्ञापन देखा और नौकरी के लिए आवेदन दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसे कई पेशकश दी और पिछले साल जुलाई में ओमान भेजने की पेशकश भी उनमें से एक थी.

उन्होंने कहा, ‘‘जब महिला वहां पहुंची तो उसे हवाई अड्डे से एक बंगले में ले जाया गया. उसे पता चला कि वहां देह व्यापार का एक गिरोह चल रहा है. जब उसने भागने की कोशिश की तो उसे पीटा गया. उसे ओमान भेजने वाले यहां के दो एजेंट ने उससे बात करना बंद कर दिया.''

उन्होंने कहा, ‘‘महिला को पता चला कि दोनों एजेंट ने उसे भेजने के लिए ओमान में अपने साथियों से तीन लाख रुपये लिए हैं. उसे वहां एजेंट को 1.65 लाख रुपये देने के बाद पिछले साल अगस्त में भारत आने दिया गया.''

Advertisement

कदम ने बताया कि महिला की शिकायत पर हाल में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और इस गिरोह की जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* पंजाब की जेल में गैंगवार का वीडियो आया सामने, लॉरेस विश्नोई के शूटर बोले, "गद्दार को मार दिया"
* केवाईसी अपडेट के नाम पर अभिनेत्री समेत 40 लोगों के खाते से ठगों ने लाखों की रकम उड़ाई
* 4 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में युवक को सुनाई गई थी मृत्युदंड की सजा, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Patna Hospital Shooting: अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर को भूना, विपक्ष हुआ हमलावर | Chandan Mishra
Topics mentioned in this article