पेड़ से बांध दो दिन तक की पिटाई, फिर घर में लटका मिला पीड़ित का शव, जांच में जुटी MP पुलिस

पुलिस का कहना है कि मामला 4 मार्च का है और  6 आरोपियों पर 306,341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस का कहना है कि मारपीट से हुई शर्मिंदगी की वजह से उधा अहिरवार ने फांसी लगाई है.
छतरपुर:

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र में एक शख्स को नीम के पेड़ से बांध दो दिनों तक उसके साथ मारपीट की गई. वहीं दो दिन बाद शख्स अपने घर में फांसी से लटका हुआ मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक ऊधा अहिरवार की पत्नी का आरोप है कि उसके पति के साथ बुरी तरह मारपीट की गई और बाद में उसे छोड़ दिया गया. फिर आरोपियों ने घर में घुसकर उसे फांसी पर लटका दिया. हालांकि ऊधा की पत्नी सावित्री के इन आरोपों पर पुलिस का कहना है कि मारपीट से हुई शर्मिंदगी की वजह से उधा अहिरवार ने फांसी लगाई है.

क्या है पूरा मामला

ऊधा अहिरवार का बेटा शंकर अहिरवार राजस्थान में मजदूरी करता है. इसी गांव की एक लड़की भी राजस्थान में मजदूरी करती है. पिछले दिनों शंकर पर आरोप लगे कि उसने इस लड़की को अपने साथ भगाकर प्रेम विवाह कर लिया. इस बात से लड़की का पिता काफी नाराज था. दोनों एक ही जाति से आते हैं.

बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ की अवैध मुलाकात कराने वालों पर कार्रवाई, जेलर समेत 6 जेलकर्मी निलंबित

आरोप है कि लड़की के रिश्तेदार ऊधा अहिरवार को घर से उठाकर ले गए और फिर लड़की के नाना झण्डू अहिरवार के पंचमपुर गांव  ले गया. यहां पर लड़की के पिता कल्लन और 5 अन्य लोगों ने ऊधा अहिरवार के साथ बांधकर मारपीट कर डाली. दो दिन बाद जब पीड़ित उधा अहिरवार घर पर अकेला था तो कथित तौर पर उसने फांसी लगाकर जान दे दी. 

पुलिस का कहना है कि मामला 4 मार्च का है और  6 आरोपियों पर 306,341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh से कितना ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं उनकी पत्नी Jyoti Singh? Bhojpuri | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article