बांग्‍लादेशी मास्‍टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार... डॉलर एक्‍सचेंज के नाम पर दे रहे थे लाखों की ठगी को अंजाम

आरोपी रोबिल ने अपने भारतीय साथियों के साथ मिलकर एक महिला को डॉलर एक्सचेंज के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया. गिरोह ने महिला को अखबार की नकली गड्डी थमाई और फरार हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के द्वारका जिले में अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इसका मास्‍टरमाइंड बांग्लादेशी नागरिक रोबिल शेख था.
  • जांच में सामने आया कि रोबिल भारत में अवैध तरीके से रह रहा था और पहले भी दो बार ठगी के मामलों में जेल जा चुका है.
  • गिरोह ने डॉलर एक्सचेंज का झांसा देकर एक महिला से तीन लाख रुपये ठगे और नकली अखबार की गड्डी थमाकर फरार हो गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

दिल्ली के द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसका मास्टरमाइंड बांग्लादेश का नागरिक रोबिल शेख है. आरोपी रोबिल अपने भारतीय साथियों के साथ मिलकर डॉलर एक्सचेंज का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था. गिरफ्तार मुख्य आरोपी रोबिल शेख मूल रूप से बांग्‍लादेश के खुलना जिले के मरेलगंज का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि रोबिल भारत में अवैध तरीके से रह रहा था और पहले भी दो बार ठगी के मामलों में जेल जा चुका है. 

रोबिल ने इस बार भी उसने अपने भारतीय साथियों के साथ मिलकर एक महिला को डॉलर एक्सचेंज के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया. गिरोह ने महिला को अखबार की नकली गड्डी थमाई और फरार हो गया. 

बिंदापुर थाना पुलिस को 4 जून को मिली थी शिकायत

इस मामले में बिंदापुर थाना पुलिस को 4 जून 2025 को एक ऑनलाइन शिकायत मिली थी, जिसमें एक महिला संजना ने बताया था कि कुछ लोगों ने डॉलर एक्सचेंज का लालच देकर उससे 3 लाख रुपये ठग लिए.

टीम ने 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और गुप्त सूचना के आधार पर 7 जुलाई को दो आरोपियों अजरुद्दीन और पुनीत शर्मा को गीता कॉलोनी से दबोचा. 

दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने की रोबिल की गिरफ्तारी 

इन दोनों की निशानदेही पर बांग्लादेशी आरोपी रोबिल शेख को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरोह के अपराध करने का मुख्‍य तरीका था कि वह डॉलर एक्‍सचेंज का झांसा देते थे और फिर नकली नोटों की जगह अखबार की गड्डी थमाकर फरार हो जाते थे.

आरोपियों के पास से यह हुआ बरामद

  • 13 कीपैड मोबाइल फोन
  • 13 सिम कार्ड (एक बांग्लादेशी सिम सहित)
  • 10,000 रुपये की नकदी
  • 45 अमेरिकी डॉलर
  • डमी अखबार की गड्डी

इस मामले ने दिल्ली पुलिस के लिए बांग्लादेशी नागरिकों के अपराध में बढ़ते दखल को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहा रोबिल शेख, न सिर्फ ठगी जैसे संगठित अपराध में शामिल था बल्कि उसने स्थानीय नेटवर्क भी बना लिए थे.

Advertisement

पुलिस अब विदेशी नागरिक कानून की धारा 14 के तहत भी कार्रवाई कर रही है और यह जांच रही है कि कहीं रोबिल किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ठगी रैकेट से तो नहीं जुड़ा है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi Vs Akhilesh, बुलडोजर एक्शन पर आर-पार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly | UP