मां के पूर्व लिव-इन पार्टनर ने किशोरी की चाकू मारकर हत्या की

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकिता की मां आरोपी के साथ रिश्ते में थी और तीनों एक ही घर में रह रहे थे. हालांकि, आरोपी के अभद्र व्यवहार के कारण मां-बेटी सिलवासा लौट आईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी ने गुस्से में आकर हत्या कर दी और फरार हो गया. (प्रतीकात्‍मक)
सिलवासा :

दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में एक 19 वर्षीय लड़की की उसकी मां के पूर्व लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान अंकिता राजपूत के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया, “अंकिता की मां आरोपी के साथ रिश्ते में थी और तीनों एक ही घर में रह रहे थे. हालांकि, आरोपी के अभद्र व्यवहार के कारण मां-बेटी सिलवासा लौट आईं.”

अधिकारी ने बताया, “आरोपी शनिवार सुबह महिला को ढूंढते हुए आया लेकिन उसने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. बाद में उसने (आरोपी) कमरा बाहर से बंद पाया. जब अंकिता अपने ट्यूशन से वहां पहुंची, तो उसने उससे दरवाजे की चाबी मांगी, लेकिन अंकिता ने चाबी देने से मना कर दिया. गुस्से में आकर उसने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया.”

असम के मूल निवासी और यहां एक निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत आरोपी को सिलवासा के सयाली इलाके से पकड़ा गया. 

ये भी पढ़ें :

* गोरखपुर में पत्नी और दो बच्‍चों की हत्‍या के बाद शख्स ने की खुदकुशी : यूपी पुलिस
* बेंगलुरु में लड़की से कथित तौर पर चैटिंग करने को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्‍या
* बिहार : गोपालगंज थाना क्षेत्र में युवक की हत्‍या से गुस्‍साए लोगों का प्रदर्शन, पुलिस पर किया पथराव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की