तमिलनाडु में एक और स्कूली छात्रा की मौत, 2 सप्ताह में चौथा मामला

संदेह है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने NDTV से कहा, "जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हम कुछ नहीं कहेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पिछले दो दिनों में राज्य में तीन छात्राओं की मौत हुई हैं.
चेन्नई:

तमिलनाडु में 11वीं कक्षा की छात्रा कल शिवकाशी में अपने घर पर मृत पाई गई. संदेह है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने NDTV से कहा, "जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हम कुछ नहीं कहेंगे." एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि लड़की के अक्सर पेट में तेज दर्द होता था. बता दें कि दो हफ्तों में छात्रा की मौत का ये चौथा मामला है. पिछले दो हफ्तों में राज्य में 12वीं कक्षा की तीन और अब 11वीं कक्षा की एक लड़की की मौत हुई है, जिनमें से तीन मौतें पिछले दो दिनों में हुई हैं.

वहीं बार-बार हो रही मौतों से चिंतित मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने छात्राओं से आत्महत्या के विचारों से दूर रहने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि, "लड़कियों को कभी भी आत्महत्या के विचारों में नहीं धकेलना चाहिए. परीक्षणों को उपलब्धियों में बदल दें." उन्होंने कहा था कि छात्रों के यौन, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश: ट्रक की टक्कर से तीन कांवड़िए गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित लोगों ने ट्रक जलाया

Advertisement

शिवकाशी में यह घटना कुड्डालोर जिले में कक्षा 12वीं की एक छात्रा के मृत पाए जाने के कुछ घंटों बाद हुई. पुलिस इंस्पेक्टर कार्तिक ने कहा कि चार पन्नों के सुसाइड नोट में कुड्डालोर की छात्रा ने अपने माता-पिता द्वारा उन पर आईएएस आकांक्षाओं को पूरा करने में असमर्थता का आरोप लगाया है. वहीं तिरुवल्लुर जिले के सेक्रेड हार्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा सोमवार को अपने छात्रावास में मृत पाई गई थी. उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.

Advertisement

वहीं 13 जुलाई को भी कल्लाकुरिची जिले के एक स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा अपने हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी, जिसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित कई लोग घायल हो गए थे. प्रदर्शनकारियों ने कम से कम 15 बसों में आग लगा दी थी. 

Advertisement

VIDEO: मध्‍यप्रदेश में भैंस चुराकर ले जा रहे चोर की लोगों ने की जमकर धुनाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण गिरोह का सरगना रहमान ऐसे करता था Hindu लड़कियों का ब्रेन वॉश
Topics mentioned in this article