गोविन्दपुरी थाने में SI और SHO के बीच चले लात-घूंसे, दोनों पहुंचे अस्पताल, सब इंस्पेक्टर निलंबित

गोविंदपुरी थाने में एक सब-इंस्पेक्टर और एसएचओ के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई. इस झगड़े में दोनों पुलिसकर्मियों को चोट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
स्टेटस रिपोर्ट पर हुआ झगड़ा
नई दिल्ली:

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के गोविन्दपुरी पुलिस थाने में एक सब इंस्पेक्टर और एसएचओ के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एसएचओ जगदीश को चोटें आई हैं और सब इंस्पेक्टर महेश भी घायल हैं, दोनों का एम्स में इलाज हुआ है और इस घटना के बाद सब इंस्पेक्टर महेश को सस्पेंड कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक गोविंदपुरी थाने में तैनात 2010 बैच का सब इंस्पेक्टर महेश एसएचओ जगदीश के कमरे में कागजों का बंडल लेकर पहुंचे.

एक केस में हाई कोर्ट में दाखिल की जाने वाली स्टेटस रिपोर्ट पर महेश को एसएचओ के सिग्नेचर चाहिए थे. लेकिन एसएचओ ने कोर्ट में दाखिल की जाने वाली उस स्टेटस रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ियां पाई. जब एसएचओ उन्हें ठीक करने लगे तो आरोप है कि सब इंस्पेक्टर महेश इससे नाराज हो गया उसने कहा कि ये रिपोर्ट स्टैंडिंग काउंसिल चेक कर चुके हैं और एसएचओ पर समय बर्बाद करने का की बात कहने लगा.

सब इंस्पेक्टर का का दावा था कि जो रिपोर्ट यानी एसआर उसने तैयार की है वो एक दम सटीक है. बस फिर क्या था एसएचओ और सब इंस्पेक्टर के बीच झगड़ा शुरू हो गया , उसके  बाद ये बहस हाथापाई में तब्दील हो गयी. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. लात घूंसे चलते देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया. दोनों को अलग किया. एसएचओ जगदीश को हाथ में चोट आई जबकि सबइंस्पेक्टर महेश भी घायल हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : पुणे में बेटे और पोते ने मिलकर की महिला की हत्या, शव के टुकडे कर नदीं में फेंके, दोनों गिरफ्तार

Advertisement

इसके बाद सबइंस्पेक्टर महेश ने पीसीआर कॉल कर एसएचओ  पर मारपीट और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.इसके बाद दोनों का एम्स में इलाज हुआ और मेडिकल जांच कराई गई. दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद सबइंस्पेक्टर महेश चंद को जांच होने तक सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

VIDEO: नितिन गडकरी ने साइरस मिस्त्री को किया याद, कहा- उनका निधन बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee राज्यपाल को Murshidabad जाने से रोककर कुछ छिपाने की कोशिश कर रही थीं? | Muqabla