श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में लगातार खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब और श्रद्धा की मुलाकात Bumble App के जरिए हुई थी. यह एक डेटिंग ऐप है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि वह Bumble App को लेटर लिखकर मामले की और जानकारी मांगेगी. इसी बीच, दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर जंगल से निकल चुकी है. करीब 3 घंटे तक चले सर्च ऑपेरशन में पुलिस श्रद्धा वॉकर के शरीर के टुकड़े और काटने वाले हथियार की तलाश कर रही है.
Bumble App पर आफताब ने अपना प्रोफाइल बनाया था और इसी के जरिए श्रद्धा से मिला था. सबसे बड़ी बात यह है कि श्रद्धा का मर्डर करने के बाद इसी ऐप से दूसरी गर्लफ्रेंड भी बना ली. श्रद्धा के मर्डर के 20-25 दिन के अंदर आफताब ने Dating App के जरिए दूसरी गर्ल फ्रेंड बनाई थी, जिसे लेकर फ्लैट पर आता था. जब दूसरी गर्लफ्रेंड आई तो आफताब ने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स कबर्ड में रख दिए थे.
पुलिस को जानकारी मिली है कि श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से श्रद्धा के कुछ दोस्तों से बातचीत करता था. जून तक उसने श्रद्धा का इंस्टाग्राम यूज किया, ये दिखाने के लिए की श्रद्धा जिंदा है. पुलिस इस एंगल पर आफताब से और पूछताछ करेगी.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब वसई के यूनिक पार्क में अपने परिवार के साथ रहता था. यूनिक पार्क के सी विंग के 301 फ्लैट नंबर में आफताब का परिवार रहता था. माता- पिता और छोटा भाई साथ रहते थे. हालांकि, परिवार 15 दिन पहले ही अचानक से इस इमारत से शिफ्ट होकर दूसरे स्थान पर जा चुका है. आफताब के पड़ोसियों का कहना है कि आफताब शांत स्वभाव का था, लगा नहीं कि इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है. किसी से उसका झगड़ा नहीं था. श्रद्धा को सोसाइटी के लोगों ने देखा था. श्रद्धा अक्सर आफताब के घर आया करती थी.
खास बात है कि करीब 15 दिन पहले जब आफताब का परिवार शिफ्ट हो रहा था, तो आफताब शिफ्टिंग के दौरान आया था और उस दौरान भी वो बिलकुल सामान्य था.सोसायटी सेक्रेट्री के मुताबिक लग ही नहीं रहा था कि वो इतने बड़े हत्या को अंजाम देकर आया है.
यह भी पढ़ें-
प्यार का डरावना रूप श्रद्धा वॉकर की हत्या : हो रहे खुलासे पर खुलासे, 10 प्वाइंट्स में जानें सब कुछ
यूक्रेन में युद्धविराम और डिप्लोमेसी की राह पर लौटने का रास्ता खोजना होगा : जी-20 में PM नरेंद्र मोदी
गुजरात चुनाव : अपनी ही बनाई पार्टी और बेटे के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे BTP संस्थापक छोटू वसावा