आरपीएफ जवान को कुली और उसके दो परिजनों की हत्या के लिए फांसी की सजा

कोर्ट (Court) ने तीन हत्या के दोषी पवन को फांसी की सजा(Sentence to death) सुनाई है. पवन ने 17 अगस्त, 2019 को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर कुली और उसके दो परिजनों की हत्या (Murder) कर दी थी. साथ ही दो अन्य लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोर्ट ने आरपीएफ जवान को कुली और उसके दो परिजनों की हत्या के लिए फांसी की सजा सुनाई है.
नई दिल्ली:

झारखंड (Jharkhand) में रामगढ़ जिले की एक अदालत ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के निलंबित सिपाही पवन कुमार सिंह को एक कुली, उसकी पत्नी एवं गर्भवती बेटी की अपनी सर्विस रिवॉल्वर (Service Revolver) से गोली मारकर हत्या करने के मामले में बृहस्पतिवार को मौत की सजा(Death Penalty) सुनाई. पवन ने 17 अगस्त, 2019 को इस परिवार पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर्फ इसलिए हमला कर दिया था, क्योंकि उक्त परिवार ने सिपाही को पैसा बकाया होने के चलते दूध देने से इनकार कर दिया था.

यह परिवार दूध भी बेचता था. अदालत ने पवन कुमार सिंह को कुली के परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या करने और दो अन्य को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर घायल करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई. यह घटना 17 अगस्त 2019 को रामगढ़ जिले के बरकाकाना पुलिस चौकी क्षेत्र में एक रेलवे कॉलोनी में हुई थी. रेलवे सुरक्षा बल के जवान पवन कुमार सिंह ने रेलवे में कुली अशोक राम (55), उसकी पत्नी लीला देवी (39) और गर्भवती पुत्री मीना देवी (32) की हत्या कर दी थी और राम के दो अन्य बच्चों चिंटू कुमार और सुमन कुमारी को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में रामगढ़ के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-प्रथम शेषनाथ सिंह की अदालत ने पवन कुमार सिंह को बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War BREAKIN News: इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर लगाई रोक
Topics mentioned in this article