रोहित गोदारा ने ली वीरेंद्र की हत्‍या की जिम्‍मेदारी, सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर वजह भी बताई

रोहित गोदारा ने अपनी कथित पोस्‍ट में कहा कि वीरेंद्र हमारे दुश्‍मनों को फाइनेंस करता था. इसलिए गैंगस्‍टर रोहित राणा ने अपने साथियों के साथ उसे मारा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित गोदारा ने दुश्‍मन गैंग का साथ देने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

विदेश में मौजूद गैंगस्‍टर रोहित गोदारा ने हरियाणा के जींद में वीरेंद्र उर्फ बिंदर की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली है. कथित तौर पर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट जारी किया है और इसी पोस्‍ट में गोदारा की हत्‍या की जिममेदारी ली गई है. अपनी इस पोस्‍ट में रोहित गोदारा ने वीरेंद्र की हत्‍या और उससे दुश्‍मनी का कारण भी बताया है. वीरेंद्र की शुक्रवार को जींद जिले में स्थित उसके गांव खरकरामजी में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी.  

रोहित गोदारा ने अपनी पोस्‍ट में कहा कि वीरेंद्र हमारे दुश्‍मनों को फाइनेंस करता था. इसलिए गैंगस्‍टर रोहित राणा ने अपने साथियों के साथ उसे मारा है. 

अंजाम भुगतने की दी धमकी 

इसके साथ ही पोस्‍ट में रोहित गोदारा ने दुश्‍मन गैंग का साथ देने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. 

रोहित गोदारा का यह पोस्‍ट हरियाणा पुलिस के संज्ञान में है और अब पुलिस इसकी जांच में जुटी है. 

पहले भी जिम्‍मेदारी ले चुका है रोहित गोदारा 

यह पहला मौका नहीं है, जब रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए किसी हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में सुनील यादव की हत्‍या की जिम्‍मेदारी भी कथित तौर पर रोहित गोदारा ने ली थी. रोहित का कथित सोशल म‍ीडिया सामने आया था.  

वीरेंद्र की गोली मारकर कर दी थी हत्‍या

बता दें कि हरियाणा के जींद जिले में शु्क्रवार की शाम को शराब ठेकेदार वीरेंद्र की गोली मारकर के हत्‍या कर दी गई थी. अपने गांव खरकरामजी में पहुंचे कार सवार बदमाशों ने वीरेंद्र पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की और मौके से भाग निकले. वीरेंद्र को अस्‍पताल भी ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. 
 

Featured Video Of The Day
Prajwal Revanna को रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माना | Breaking News
Topics mentioned in this article