दिल्ली में ED का अधिकारी बनकर अपराधियों ने लूट लिए 3.20 करोड़ रुपये, 8-10 की संख्या में पहुंचे थे अपराधी

पीड़ित परिवार ने गालिब पुर गांव में स्थित अपनी ढाई एकड़ जमीन का सौदा 4.70 करोड़ रुपये में किया था. एक माह पहले उसे 3.20 करोड़ रुपये नकद और शेष 47 लाख एवं 69 लाख रुपये का चेक से भुगतान किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में लूट का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाबा हरिदास नगर इलाके में कार सवार बदमाशों ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) अधिकारी बनकर 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए. घटना बीते शुक्रवार रात की बताई जा रही है. हालांकि पीसीआर वैन ने सूचना मिलने पर एक कार को रोक कर 70 लाख रुपये नरेला में बरामद कर लिए. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने गालिब पुर गांव में स्थित अपनी ढाई एकड़ जमीन का सौदा 4.70 करोड़ रुपये में किया था. एक माह पहले उसे 3.20 करोड़ रुपये नकद और शेष 47 लाख एवं 69 लाख रुपये के चेक से भुगतान किया गया था. पीड़ित ने सारी नकदी अपने घर में रखी हुई थी.

पीड़ित परिवार की एक महिला ने बताया कि अपराधियों ने पहले उसके बेटे को अपने कब्जे में लेकर एक डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. उसके बाद वो लोग लड़के को लेकर घर पर पहुंचे. उनकी संख्या 8-10 थी. उन लोगों ने घर के सभी समानों को इधर उधर कर दिया और सभी पैसे घर से ले लिया.  वो सभी लोग ईडी के अधिकारी अपने आप को बता रहे थे. पुलिस ने कुछ पैसे बरामद कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV
Topics mentioned in this article