खालिस्तानी कनेक्शन, माहौल खराब करने की साजिश... पूर्व पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी को लेकर बड़ा खुलासा

नासिर ढिल्लो अपने यूट्यूब चैनल और वीडियो के जरिए खालिस्तानी एजेंडा चला रहा है. नासिर ढिल्लो ने कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया में डाले, जिसमे भारत मे माहौल खराब करने की साजिश रची गई. नासिर ने भारत के पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा इलाके में हुई गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी मामले पर कई वीडियो बनाए. पाकिस्तान के पंजाब पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो ने ISI के कहने पर भड़काऊ वीडियो बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पूर्व पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी और यूट्यूब नासिर ढिल्लो को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हाल ही में, उसपर जासूसी रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा था. नासिर पर आरोप है कि उसने भारतीय यूट्यूबर्स को ISI के लिए जासूसी करने के लिए प्रेरित किया. नासिर ढिल्लो ने जसवीर नामक एक भारतीय नागरिक को ISI से मिलवाया और उसे जासूसी के काम में शामिल किया. साथ ही ढिल्लो का खालिस्तानी कनेक्शन सामने आया है.

नासिर ढिल्लो अपने यूट्यूब चैनल और वीडियो के जरिए खालिस्तानी एजेंडा चला रहा है. नासिर ढिल्लो ने कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया में डाले, जिसमे भारत मे माहौल खराब करने की साजिश रची गई. नासिर ने भारत के पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा इलाके में हुई गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी मामले पर कई वीडियो बनाए. पाकिस्तान के पंजाब पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो ने ISI के कहने पर भड़काऊ वीडियो बनाया था.

ISI और खालिस्तान कनेक्शन किसी से छिपा नहीं है. कई खालिस्तानी आतंकियों को ISI शह देता रहा है. सोशल मीडिया पर नासिर ढिल्लो ने अपना वीडियो वायरल किया था. वीडियो में नासिर ढिल्लो भारत के पंजाब राज्य के सिखों को भड़का रहा है.

नासिर ढिल्लो खासतौर पर भारत की पंजाब पुलिस के कर्मियों को टारगेट करके कह रहा है कि पुलिस की ऐसी वर्दी पहनने का क्या फायदा, जिससे कौम को फायदा ना हो. आपके सिख भाइयों को इंसाफ ना मिले, ऐसी पुलिस की वर्दी उतार दो और बेअदबी का सिखों और सिविलियन के साथ मिलकर बदला लो और जवाब दो.

दरअसल, खालिस्तान के कहने पर पूर्व सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो पंजाब में सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहता है, ताकि खालिस्तान को भारत के पंजाब में अपना नेटवर्क बढ़ाने में मदद मिल सके. नासिर ढिल्लो वीडियो भारत के पंजाब पुलिस के कर्मियों को ये भी कहा रहा है कि जब तक खून नहीं बहेगा तब तक हमारी कौम की तकदीर नहीं बदलेगी.

इतना ही नहीं खालिस्तान के कहने पर नासिर ढिल्लो पंजाब के पुलिसकर्मियों को पूरा पूरा सपोर्ट करने की बात कर रहा है. वीडियो में नासिर ढिल्लो पाकिस्तान के पंजाब के सिखों के बारे में बोल रहा है कि हम लोग पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले सिखों को अपना भाई मानते है उन्हें पूरा सपोर्ट करते है.

Advertisement

पाकिस्तान पुलिस का पूर्व सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो ज्योति मल्होत्रा भी उसके संपर्क में थी. इतना ही नहीं ज्‍योति मल्‍होत्रा ने नासिर ढिल्लो के साथ पॉडकास्‍ट भी किया था. इस पॉडकास्‍ट में ज्‍योति पाकिस्‍तानियों की तारीफ के पुल बांधती हुई नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ज्‍योति की नासिर से लाहौर में मुलाकात हुई थी. इस दौरान ज्‍योति के साथ जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जसबीर उर्फ जान महल भी था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का समीकरण बदलेंगे Asaduddin Owaisi ? | Top News | Tejawashi Yadav