रेप के आरोपी का मेडिकल कराने अस्पताल ले गई थी पुलिस, बाथरूम की खिड़की तोड़कर हुआ फरार

इस मामले में लापरवाही बरतने पर हेड कॉन्स्टेबल यशवीर और होमगार्ड प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है, शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कमलेश पर कोतवाली 113 में अपने पड़ोस में रहने वाली 14 साल की नाबालिग से रेप करने का आरोप है.
नई दिल्ली:

नोएडा के जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए लाया गया रेप का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इस बात का पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुट गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा जोन के डीसीपी इस मामले में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, आरोपी को मेडिकल कराने के लिए लेकर गए हेड कॉन्स्टेबल और होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 

पुलिस के मुताबिक, कमलेश पर कोतवाली 113 में अपने पड़ोस में रहने वाली 14 साल की नाबालिग से रेप करने का आरोप है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 363 366 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया था और आज उसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले आई थी. इसी बीच कमलेश बाथरूम जाने के बहाने पुलिसवालों को चकमा देकर वहां की खिड़की तोड़कर फरार हो गया.   

नोएडा जोन के के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी कमलेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी में उसे मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल यशवीर और होमगार्ड प्रदीप लेकर गए थे, वहां से आरोपी फरार हो गया. इसके बाद लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल यशवीर और होमगार्ड प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है,  शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.  

ये भी पढ़ें:-

जयपुर में जघन्य हत्याकांड: युवक ने ताई की जान ली, शव के 10 टुकड़े करके जंगल में फेंके

ब्रिटेन में केरल की नर्स और उसके दो बच्चों की मौत, पति पर 'क्रूरता' का आरोप

कनाडा में घर पर सिख शख्स ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या की : पुलिस


 

Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India
Topics mentioned in this article