राजस्थान : पुलिस ने ATM मशीन तोड़कर ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का किया दावा, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने दौसा जिले के सिकंदरा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान बृहस्पतिवार तड़के जयपुर ग्रामीण के बगरू थानाक्षेत्र से एटीएम मशीन उखाड़ कर भाग रहे तीन आरोपियों को पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जयपुर:

राजस्थान पुलिस ने दौसा जिले के सिकंदरा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान बृहस्पतिवार तड़के जयपुर ग्रामीण के बगरू थानाक्षेत्र से एटीएम मशीन उखाड़ कर भाग रहे तीन आरोपियों को पकड़ लिया और एटीएम मशीन तोड़कर ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया. पुलिस ने बताया कि बगरू थानाक्षेत्र से तड़के तीन बजे बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम मशीन तोड़कर ले जा रहे तीनों आरोपियों लोकेन्द्र सिंह राजपूत (27), गणेश चौधरी (28), हितेश सैनी (20) को सिकन्दरा चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब सात लाख रुपये होने का अनुमान है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक फर्जी नंबर प्लेट लगा चार पहिया वाहन, बैंक ऑफ बडौदा की एटीएम मशीन, वारदात में उपयोग किये गये औजार बरामद किये गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में दौसा अलवर में एटीएम लूट की वारदात करना स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणेश चौधरी के खिलाफ पूर्व में वाहन चोरी व अन्य चोरी के करीब 20 प्रकरण दर्ज हैं, वहीं आरोपी लोकेन्द्र सिंह राजपूत के खिलाफ चोरी के 22 प्रकरण दर्ज हैं.

बगरू थानाधिकारी शिव दयाल ने इससे पहले बताया था कि बगरू कस्बे में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को सात नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने तार से बांधकर वाहन से खींचकर उखाड़ दिया और साथ ले गये.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article