कंप्यूटर पर पोर्न देखने का फर्जी पुलिस नोटिस भेजकर वसूलते थे जुर्माना, भारतीय मास्टरमाइंड समेत 3 अरेस्ट

पुलिस टीम ने एक सप्ताह से अधिक समय तक इस इलाके में डेरा डाला और चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर, उधगमंडलम और कई अन्य जगहों के बीच 2,000 किमी से अधिक की यात्रा की.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नई दिल्ली:

कंबोडिया और तमिलनाडु से संचालित हाई-टेक जबरन वसूली गिरोह के भारतीय मास्टरमाइंड समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट का पता सोशल मीडिया के जरिए चला था, पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू कर दी. ब्राउजर पॉप-अप विंडो और एडवेयर के जरिए फर्जी पुलिस नोटिस भेजा जाता था. इसमें पीड़ितों को कहा जाता था कि पोर्नोग्राफी देखने के लिए जुर्माना भरना होगा, वरना पुलिस उनकी गिरफ्तारी करेगी. जबरन वसूली के लिए यूपीआई और क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जाता था. इस अनूठी धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड कंबोडिया, दक्षिण-पूर्व एशिया में है. 20 से ज्यादा खातों के जरिए पैसा क्रिप्टोकरेंसी के जरिए देश से बाहर जाने का संदेह है.

साइबर सेल के डीसीपी अनियेश रॉय के मुताबिक सोशल मीडिया शिकायत की निगरानी के दौरान यह पाया गया कि कुछ लोगों ने एक नोटिस के बारे में रिपोर्ट किया है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि यह नोटिस उन्हें पुलिस मिला है. जिसमें कहा गया था कि वे पोर्नोग्राफी देख रहे थे जो एक प्रतिबंधित गतिविधि है, इसलिए उनके कंप्यूटर की सभी फाइलों को ब्लॉक कर दिया गया है. इसके लिए उन्हें 3000 रुपये का जुर्माना देने के लिए कहा जाता था. पीड़ितों ने यह भी बताया कि उनकी स्क्रीन पर यह मैसेज तब भी आया जब वे वेब ब्राउजर पर कोई भी अश्लील सामग्री नहीं खोज रहे थे. 

राजनयिकों के नाम पर लग्जरी कारें भारत लाने वाले गैंग का पर्दाफाश, करोड़ों की कस्टम ड्यूटी की चोरी

सोशल मीडिया इनपुट के आधार पर केस दर्ज करने के बाद इस मामले में कार्रवाई शुरू की गई. फर्जी पॉपअप नोटिस की तकनीकी जांच से पता चला कि ये विदेश से आ रहे हैं. हालांकि, मनी ट्रेल की जांच में पता चला कि ठगी के पैसे तमिलनाडु में संचालित कई बैंक खातों में जा रहे थे. पुलिस की एक टीम तमिलनाडु गई, जांच में पता चला कि खाते फर्जी पतों पर खोले गए थे. पुलिस टीम ने एक सप्ताह से अधिक समय तक इस इलाके में डेरा डाला और चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर, उधगमंडलम और कई अन्य जगहों के बीच 2,000 किमी से अधिक की यात्रा की और अंत में स्थानीय मास्टरमाइंड बी. धीनुशांत उर्फ धीनू सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी धीनुशांत ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया, उसने बताया कि पूरे गोरखधंधे का तकनीकी हिस्सा यानि फर्जी पुलिस नोटिस भेजना और इंटरनेट उपयोग करने वालों का चुनाव उसका भाई बी चंद्रकांत उर्फ चंद्रू करता है जो दक्षिण पूर्व एशिया के कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह के पास वील पोन से काम कर रहा है. पुलिस ने जो लोग गिरफ्तार किए हैं, उनमें गेब्रियल जेम्स ,राम कुमार सेल्वम और बी. धीनुशांत शामिल हैं.

Advertisement

मुंबई NCB ने एक करोड़ रु. की ड्रग्‍स जब्‍त कर महिला को पकड़ा, शक न हो इसलिए महिला के साथ था छोटा बच्‍चा

Advertisement

अब तक की गई जांच में पता चला है कि ठगी के पैसे 20 से ज्यादा बैंक खातों में जाते थे, फरवरी, 2021 से जून, 2021 में 30 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का पता चला है. अंदेशा है कि इनके कई और बैंक खातें हैं. गिरफ्तार आरोपी धीनुशांत ने खुलासा किया कि उसका भाई चंद्रू द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के जरिए बैंकिंग सिस्टम से पैसे निकाले जा रहे थे. पूरे पैसे के लेन-देन का पता लगाने के लिए मामले की और जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप की Crypto मार्केट में धमाकेदार एंट्री, Meme Coin में उछाल
Topics mentioned in this article