पंजाब : पटियाला में गुरुद्वारा परिसर में शराब पी रही महिला की गोली मारकर हत्या

पटियाला (Patiala) में परमिंदर कौर नाम की महिला गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब के सरोवर के पास शराब (Liquor) पी रही थी. तभी वहां मौजूद निर्मलजीत सिंह सैनी नामक व्यक्ति ने गुस्से में आकर महिला को गोली मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटियाला में गुरुद्वारा परिसर में शराब पीने पर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. (फाइल फोटो)
पटियाला:

पटियाला (Patiala) में एक गुरुद्वारा परिसर में कथित रूप से शराब पीने (Drink wine) के कारण एक महिला की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा के अनुसार घटना रविवार शाम को हुई. पुलिस ने बताया कि परमिंदर कौर नामक महिला ने दुखनिवारण साहिब गुरुद्वारा के ‘‘सरोवर'' के पास कथित रूप से शराब पी थी. अर्बन इस्टेट फेज वन निवासी 32 वर्षीय महिला को निर्मलजीत सिंह नामक व्यक्ति ने कई गोली मारीं. सिंह नियमित रूप से गुरुद्वारा आता था.

शर्मा ने कहा, ‘‘परमिंदर कौर गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब के सरोवर के पास शराब पी रही थी. जब संगत को इसका पता चला तो उन्होंने उसे प्रबंधक कार्यालय ले जाने का फैसला किया. हालांकि, वहां मौजूद निर्मलजीत सिंह सैनी नामक व्यक्ति ने गुस्से में आकर महिला को गोली मार दी.''एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘सैनी ने अपने 32 बोर के लाइसेंसी रिवॉल्वर से महिला पर पांच राउंड गोलियां चलाईं.''

पुलिस ने बताया कि कौर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों ने बताया कि घटना में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई जाती है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो एक प्रॉपर्टी डीलर है और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Shah Rukh दिलाएंगे NDA को मुस्लिम वोट? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article