एक्‍शन में पंजाब पुलिस, ड्रग्‍स-आतंकी हवाला नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 11 लोग गिरफ्तार

पंजाब सरकार द्वारा शुरू मादक पदार्थ विरोधी अभियान ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ से मादक पदार्थ की तस्करी के गिरोह को बड़ा झटका लगा है. मादक पदार्थ के पांच तस्कर, इससे होने वाली कमाई को हवाला के जरिए पहुंचाने वाले तीन लोगों और तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5.09 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है. (प्रतीकात्‍मक)
चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 5.09 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ पुलिस ने एक ‘मादक पदार्थ आतंक हवाला नेटवर्क' को ध्वस्त किया है, जिस गिरोह का सरगना, पाकिस्तानी मादक पदार्थ के तस्कर के संपर्क में पाया गया है. 

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के पांच तस्कर, इस तस्करी से होने वाली कमाई का हवाला के जरिए पहुंचाने वाले तीन लोगों और तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.

पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मादक पदार्थ विरोधी अभियान ‘युद्ध नशियां विरुद्ध' से मादक पदार्थ की तस्करी के गिरोह को यह बड़ा झटका लगा है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ के गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अमृतसर के राम तलाई निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ ​​​​अजय (26), अमृतसर की गुरु नानक कॉलोनी के हरमनजीत सिंह उर्फ ​​हैरी (27), अमृतसर के छेहरटा निवासी सागर (28), हुसनपुरा के कलां बटाला निवासी लवदीप सिंह (30) उर्फ ​​लाला और अमृतसर के कक्कड़ निवासी हरभज सिंह (30) उर्फ ​​भेजा के रूप में हुई.

बयान के अनुसार तस्करी से होने वाली कमाई को हवाला के जरिए पहुंचाने वालों की पहचान अमृतसर के जोड़ा फाटक निवासी सौरव उर्फ ​​सौरव महाजन (24), अमृतसर के गाह मंडी चौक निवासी तनुष (28) और अमृतसर के डैमगंज निवासी हरमिंदर सिंह (28) उर्फ ​​हैरी के रूप में हुई.

गिरफ्तार हवाला कारोबारियों की पहचान फगवाड़ा स्थित ‘शर्मा फॉरेक्स मनीचेंजर' के मालिक अशोक कुमार शर्मा (60) और उसके साथियों --फगवाड़ा के मुतियारपुर मोहल्ला निवासी राजेश कुमार (50) और फगवाड़ा के सुखचैन नगर निवासी अमित बंसल उर्फ ​​सुनील (47) के रूप में हुई है.

Advertisement

यादव ने कहा कि ये गिरफ्तारियां 21 जनवरी को गिरफ्तार किये गये दो व्यक्तियों से मिली सूचना के आधार पर की गयी हैं.

उनके अनुसार 21 जनवरी को दो व्यक्तियों --हरजिंदर सिंह उर्फ ​​अजय और हरमनजीत सिंह उर्फ ​​हैरी के कब्जे से 263 ग्राम हेरोइन और मादक पदार्थ से अर्जित की गई 5.60 लाख रुपये धनराशि बरामद की गई जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
West Bengal Cylinder Blast: साउथ 24 परगना में बड़ा हादसा, विस्फोट में 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article