पुणे : मोबाइल हॉटस्पॉट कनेक्शन शेयर करने से मना किया, शख्स ने एक व्यक्ति की कर दी हत्या

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को पकड़ा गया है.मृतक की पहचान ऋण 'एजेंट' वासुदेव रामचंद्र कुलकर्णी के रूप में हुई है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे स्थित हडपसर इलाके में अजनबी लोगों के साथ मोबाइल 'हॉटस्पॉट कनेक्शन' साझा करने से मना करने पर 47 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को पकड़ा गया है.मृतक की पहचान ऋण 'एजेंट' वासुदेव रामचंद्र कुलकर्णी के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलकर्णी के पास कुछ युवकों का एक समूह आया और उससे मोबाइल हॉटस्पॉट कनेक्शन साझा करने को कहा.

उसने अजनबियों के साथ कनेक्शन साझा करने से मना कर दिया, जिसके चलते उनके बीच विवाद हो गया और कुलकर्णी ने संदिग्धों में से एक को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.

अधिकारी ने बताया, 'इसके बाद आरोपियों ने कुलकर्णी पर धारदार हथियारों से हमला किया.'

उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में मयूर भोसले (19) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को पकड़ा गया है. मामले की जांच जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lebanon -Syria Pager Attack: हिज़्बुल्लाह को निशाना बना रहा इज़रायल? क्या है मंशा?