पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार, कई हथियार भी जब्त

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पाकिस्तान-ISI से जुड़े एक ट्रांस-बॉर्डर हथियार और ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के खिलाफ कार्रवाई कर कई हथियार बरामद किए हैं.
  • अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से ट्रांस-बॉर्डर हथियार का पर्दाफाश किया है.
  • जब्त हथियारों में AK Saiga 308 असॉल्ट राइफल, Glock पिस्टल जैसे हथियार शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कई हथियार जब्त किए हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गैंग ने ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाए थे. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है. आपको बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया फिलहाल सिलचर जेल में बंद है. 

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पाकिस्तान-ISI से जुड़े एक ट्रांस-बॉर्डर हथियार और ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है.जब्त सामान में शामिल हैं, एक AK Saiga 308 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, दो Glock पिस्टल 9mm, चार मैगजीन, 90 कारतूस (AK राइफल),10 कारतूस (9mm), ₹7.50 लाख रुपए. पुलिस ने मौके से एक कार और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों के सीधे लिंक पाकिस्तान स्थित ISI ऑपरेटिव्स से हैं. 
ये पूरा खेप नव पंडोरी उर्फ नव तक पहुंचाया जाना था, जो कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी बताया जा रहा है. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि आतंकी और गैंगस्टर नेटवर्क एक साथ मिलकर पंजाब में बड़ी साजिश रच रहे थे.

Featured Video Of The Day
UP News: Kanpur से लेकर Unnao तक, यूपी में क्यों सड़कों पर उतरे मुसलमान? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article