मध्य प्रदेश के कटनी में मोर के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल, आरोपी की तलाश जारी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बड़ी बेरहमी से राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख नोच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाइक के नम्बर के आधार पर युवक की शिनाख्त हुई.

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पारधी समाज के एक युवक द्वारा मोर के पंखों को बर्बरता पूर्वक नोचा जा रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स का नाम अतुल बताया जा रहा है जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पूरा वीडियो को शेयर किया है. वही युवक के साथ एक युवती भी दिखाई दे रही है जिसके साथ रील्स बना रहा है.

मोर के साथ बर्बरता का ये मामला रीठी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस मामले पर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) गौरव शर्मा ने बताया की वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है वायरल वीडियो में दिख रही बाइक के नम्बर के आधार पर युवक की शिनाख्त हुई जो जिले के रीठी थाना क्षेत्र का निकला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जब टीम पहुंची तो युवक घर पर नही मिला उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस भी मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध करने पर दलित किशोर को पीटा, 12 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : मंत्री पद का लोभ देकर गुजरात के ठग ने 3 BJP विधायकों को ठगा, 28 MLAs से कर रहा था संपर्क - पुलिस 

Featured Video Of The Day
High Alert in Bareilly: जुमे पर बरेली में माहौल टाइट! | Friday Namaz | Muslim | CM Yogi
Topics mentioned in this article