इंस्टाग्राम पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले को पुलिस ने संगरूर में धरदबोचा

फरीदाबाद की एनआईटी पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी का नाम जीवन ज्योत है और वह संगरूर का रहने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी जीवन ज्योत को फरीदाबाद पुलिस ने संगरूर से गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली:

इंस्टाग्राम (Instagram) पर महिला को अश्लील मैसेज (Obscene messages) भेजने वाले आरोपी को फरीदाबाद की एनआईटी पुलिस ने संगरूर में गिरफ्तार कर लिया है. एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता व उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को संगरूर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जीवन ज्योत है जो संगरूर का रहने वाला है. 

आरोपी के खिलाफ एनआईटी थाने में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी ने एनआईटी एरिया की रहने वाली एक महिला को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे थे. पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी पिछले 5-6 महीने से उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहा है और उसे अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रखा है. 

शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई. साइबर तकनीक से आरोपी के संगरूर में होने का पता चला. इसके पश्चात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की अगुवाई में गठित की गई. उप निरीक्षक अमर सिंह, हवलदार लोकेश और राकेश की टीम ने संगरूर में रेड डाली और आरोपी को मौके से पकड़कर फरीदाबाद ले आई. 

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जिम करता है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. वह महिलाओं के साथ फ्रेंडशिप करके उनसे अश्लील बातें करता है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army
Topics mentioned in this article