बेंगलुरु में महिलाओं की अंडरवियर चुराकर पहनने और फिर खुद की फोटो लेने वाले को पुलिस ने पकड़ा

जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे केरल का रहने वाला बताया. उसका नाम अमल एन अजी है और वह 23 साल का है,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आरोपी महिलाओं के सूखते हुए अंडरवियर चुराकर उन्हें पहनकर खुद की तस्वीरें लेता था, जो पुलिस जांच में सामने आईं
  • आरोपी केरल का रहने वाला है और उसके निवास से कई महिलाओं के अंडरवियर का संग्रह और तस्वीरें बरामद हुई हैं
  • पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत में अब अजीब-अजीब किस्म के अपराध और अपराधी हो रहे हैं. पत्नियां पतियों की हत्या से लेकर जुबान तक काट रही हैं. मगर, बेंगलुरु में तो और भी अजीब केस सामने आया है. बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी डिविजन में हेब्बगौड़ी पुलिस ने एक 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस पर आवासीय बिल्डिंग से महिलाओं की अंडरवियर चोरी करने, उन चोरी किए गए कपड़ों को पहनने और फिर वही पहनकर खुद की तस्वीरें लेने का आरोप है.  

कैसे पता चला

पुलिस के अनुसार, यह घटना तब उजागर हुई जब विद्यानगर के बिल्डिंग टेरेस और घर के आंगनों में सूखने के लिए रखी महिलाओं की अंडरवियर को निशाना बनाने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना मिली, जो हेब्बगौड़ी पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में है.सूचना मिलने पर, होयसला गश्ती अधिकारियों ने उस स्थान का मुआयना किया, जानकारी की पुष्टि की और कुछ सीसीटीवी फुटेज देखी. फिर वे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रहे.

कई तस्वीरें बरामद

जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे केरल का रहने वाला बताया. उसका नाम अमल एन अजी है और वह 23 साल का है, पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में कई तस्वीरें मिलीं, जिनमें आरोपी कथित तौर पर महिलाओं का अंतर्वस्त्र पहने हुए दिखाई दिया. रिपोर्टों के अनुसार, उसके निवास की जांच में महिलाओं के अंतर्वस्त्र का एक संग्रह बरामद हुआ. हिब्बगोड़ी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धाराओं 303(2), 329(4) और 79 के तहत स्व-प्रेरित मामला दर्ज किया गया है, और आगे की जांच जारी है.

क्यों करता था ऐसा

पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और जांच के हिस्से के रूप में उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी आखिर ऐसी हरकत क्यों कर रहा था. इसके पीछे उसका मोटिव क्या था और क्या वो मानसिक रूप से बीमार है या किसी खतरनाक सिंड्रोम का शिकार है. 
 

Featured Video Of The Day
Yuvraj Mehta Case: Noida Authority की लापरवाही ने ली युवराज की जान? अब जागी पुलिस,बिल्डर अभय अरेस्ट