दिल्ली : सिगरेट के लिए 10 रुपये नहीं देने पर चाकू से गोद डाला, 4 आरोपी गिरफ्तार

एक शख्स द्वारा सिगरेट (Cigarettes) के लिये 10 रुपये न देने पर उसकी हत्या (Murder) कर देने का मामला सामने आया है. दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में महज़ 10 रुपये का नोट नहीं देने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीसीटीवी कैमरों और जांच के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 
नई दिल्ली:

एक शख्स द्वारा सिगरेट (Cigarette) के लिये 10 रुपये न देने पर उसकी हत्या (Murder) कर देने का मामला सामने आया है. दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में महज़ 10 रुपये का नोट नहीं देने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. आरोपी सिगरेट पीने के लिए पैसे मांग रहे थे. मध्य दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक 6 जून को आनंद पर्वत थाने में सूचना मिली कि एचआर रोड पर एक अज्ञात शख्स मृत पड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि एक अज्ञात शख्स पेट के ऊपरी हिस्से में चाकू से वार किये गए और वो सड़क किनारे बेहोश पड़ा हुआ है. मौके पर कोई चश्मदीद नहीं मिला. अस्पताल में इस शख्स को मृत घोषित कर दिया गया. 

मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने जांच शुरू की है. जांच के दौरान मृतक की पहचान मृतक की पहचान बलजीत नगर के रहने वाले विजय के रूप में हुई. इसके बाद मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) और जांच के बाद 4 आरोपियों रवि उर्फ ​​हुडला उर्फ ​​प्रवीण, जतिन उर्फ ​​ढांचा, सोनू कुमार उर्फ ​​सोनू और अजय उर्फ ​​बछकंद को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि 5 जून को चारों आरोपी आनंद पर्वत की ओर से आ रहे थे और एचआर रोड पर उनका उस मृतक से विवाद हो गया जो सीढ़ी पर बैठा था. मृतक के पड़ोस में रहने वाले सोनू ने मृतक विजय से सिगरेट के लिए 10 रुपये देने को कहा. मना करने पर हाथापाई शुरू हो गई जिसके बाद सोनू और उसके साथियों ने मृतक को चाकू मार दिया. आरोपियों में 20 साल का प्रवीण  जो फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है,  23 साल का अजय कमर्शियल वाहन चलाता है, 20 साल का सोनू कुमार वह पेशे से दर्जी है. 24 साल का जतिन जूते की दुकान में सेल्समैन है.


 

Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करेगा अमेरिका? | Trump Greenland Latest News | Iran News
Topics mentioned in this article