पटना अस्पताल में मर्डरः हथियार लहराते बेखौफ पहुंचे 5 बदमाश... 64 सेकेंड में हत्या का CCTV वीडियो

पटना स्थित एक निजी अस्पताल में हथियारबंद कुछ लोगों ने, पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के दोषी को बृहस्पतिवार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना के एक निजी अस्पताल में हथियारबंद बदमाशों ने पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के दोषी की हत्या कर दी, घटना का वीडियो सामने आया है.
  • वीडियो में चार से पांच अपराधी अस्पताल की लॉबी से एक कमरे में दाखिल होकर बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए हत्या को अंजाम देकर भाग निकलते हैं.
  • प्रत्यक्षदर्शी गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि अपराधी हथियार लहराते हुए दूसरी मंजिल से नीचे उतरे और फरार हो गए, पहले उन्हें सुरक्षाकर्मी समझा गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने शहर के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल पारस में घुसकर एक अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या कर दी, जो पैरोल से छूटने के बाद अस्पताल में भर्ती था. इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. अस्पताल के कमरा नंबर 209 में 64 सेकेंड के भीतर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पांच बदमाश बेखौफ अंदाज में चहलकदमी करते हुए अस्पताल में घुसे. अस्पताल की लॉबी में सबने एक-एक करके अपनी पिस्टल निकाली और फिर उस कमरे में घुस गए, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था. कमरे में दाखिल होते ही मरीज पर सबने ताबड़तोड़ गोलियां चंदन मिश्रा पर बरसा दीं. फिर सभी एक-एक करके अस्पताल से निकल गए. किसी भी हमलावर ने चेहरे को ढंका नहीं था, वो उनके दुस्साहस को दिखाता है.

मौके पर मौजूद लोगों ने क्या कुछ बताया

प्रत्यक्षदर्शी गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि करीब 4-5 की संख्या में अपराधी हथियार लहराते हुए, पारस अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे उतरे और फरार हो गए. उन्हें लगा कि अस्पताल में कोई घटना हुई है और हथियार लेकर निकल रहे लोग अस्पताल के सुरक्षाकर्मी हैं, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वे गोली मारकर निकले हैं. पटना के अस्पताल में हुई हत्या पर कांग्रेस सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में लोग भगवान भरोसे हैं और अब अपराधी अस्पताल में पहुंच गए , जहां डॉक्टरों को भगवान माना जाता है.

Advertisement

पुलिस ने क्या कुछ बताया

पुलिस को सूचना मिली कि आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना के एक निजी अस्पताल में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना उस समय हुई जब वह अस्पताल में इलाज के लिए आया था. वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था.'' अधिकारी ने बताया कि उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है.

Advertisement

पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है. पटना एसएसपी ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी. वह बहुत खतरनाक अपराधी है, इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई.

Advertisement

बिहार की कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा पर अस्पताल में गोलियां बरसाई गईं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसे दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वहीं तिवारी ने नीतीश कुमार के फ्री बिजली योजना पर भी प्रहार किया. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पुलिस मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने चंदन मिश्रा को गोली मार दी, ये चिंतनीय विषय है. अपराधियों में कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी डर नहीं है. आखिर यह बिहार में हो क्या रहा है? बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की अब कोई चीज नहीं रह गई है

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar News: जब किसान खाली तो बढ़ता है अपराध- ADG के बयान पर क्या बोले Tejaswi Yadav | Politics