पटना के एक निजी अस्पताल में हथियारबंद बदमाशों ने पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के दोषी की हत्या कर दी, घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में चार से पांच अपराधी अस्पताल की लॉबी से एक कमरे में दाखिल होकर बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए हत्या को अंजाम देकर भाग निकलते हैं. प्रत्यक्षदर्शी गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि अपराधी हथियार लहराते हुए दूसरी मंजिल से नीचे उतरे और फरार हो गए, पहले उन्हें सुरक्षाकर्मी समझा गया.