महाराष्ट्र में मंत्री के पीए की डॉक्टर पत्नी ने की आत्महत्या, परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप

वर्ली पुलिस की तरफ से एक्सीडेंटल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए KEM हॉस्पिटल भी भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट की पत्नी डॉ. गौरी ने मुंबई के वर्ली में सुसाइड किया
  • शनिवार शाम करीब सात बजे हुई और पुलिस ने एक्सीडेंटल रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी KEM हॉस्पिटल भेजी
  • डॉ. पाल्वे ने इस साल फरवरी में शादी की थी और उनके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट अनंत गर्जे की पत्नी डॉ. गौरी पाल्वे ने मुंबई के वर्ली में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. यह घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे हुई. इस मामले में वर्ली पुलिस की तरफ से एक्सीडेंटल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए KEM हॉस्पिटल भी भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस कपल ने इसी साल 7 फरवरी को शादी की थी.

ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप

पुलिस और शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पारिवारिक झगड़े को भी एक संभावित एंगल माना जा रहा है. महिला के के मायके वालों ने ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है और यह भी दावा किया है कि वह शादीशुदा ज़िंदगी में कुछ शक की वजह से परेशान थीं. पुलिस चल रही जांच के तहत इन दावों की जांच कर रही है.

इस मामले में पुलिस ने क्या बताया

इस घटना के बाद, पंकजा मुंडे ने बीड में अपने तय प्रोग्राम कैंसिल कर दिए. पाल्वे सरकारी KEM हॉस्पिटल के डेंटल डिपार्टमेंट में डॉक्टर थीं. पुलिस के मुताबिक, पाल्वे के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके पति उन्हें टॉर्चर और परेशान करते थे, और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. उन्होंने मौत की पूरी जांच की मांग की है.


 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: Al-Falah पर एक्शन पर हो रहे एक्शन पर Maulana Madani ने क्या कहकर चौंका दिया