राजघाट से सराय काले खां तक खून से लथपथ चली थी पीड़िता, दिल्ली के ITO गैंगरेप केस में अब 3 अरेस्ट

दिल्ली में गैंगरेप के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने ऑटो चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

ओडिशा की लड़की से दिल्ली में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ITO पर दिल्ली पुलिस के पुराने मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर महिलाओं व गरीबों के लिए काम कर रही लड़की के साथ 3 लोगों ने गैंगरेप किया था. जिसमें एक ऑटो चालक भी शामिल है. उसके बाद ऑटो चलाने वाले ने राजघाट के पास गांधी स्मृति वाली सर्विस रोड पर ले जाकर उसके साथ ऑटो में रेप किया.

नौसेना अधिकारी ने लड़की को देख पुलिस को बताया

34 साल की उड़ीसा की रहने वाली ये लड़की अर्धनग्न हालत में राजघाट से पैदल चलते हुए सराय कालेखां पहुंची. लड़की के निजी अंगों से खून बहता रहा, यह घटना 10 और 11 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे की है. सुबह तड़के सराये कालेखां पर लड़की को देखकर एक नौसेना के अधिकारी ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद एम्स में लड़की की सर्जरी हुई है. गहरा सदमा लगने के कारण पीड़ित अभी एम्स के मनोचिकित्सक विभाग में भर्ती है.

पुलिस की हिरासत में तीन आरोपी

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस 21 दिन की जांच के बाद तीन आरोपियों ऑटो चालक प्रभु, कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाला प्रमोद और शमशुल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए महिला सिपाही संगीता पीड़िता से सोशल वर्कर बनकर मिली. उसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी बयां की. पुलिस ने पीड़िता की खून से सनी सलवार गांधी स्मृति वाले सर्विस रोड से बरामद कर ली है.

काम के सिलसिले में दिल्ली आई थी लड़की

आरोपी प्रभु का ऑटो भी बरामद कर लिया गया है. सोशल वर्क में एमए डिग्री होल्डर पीड़ित को किसी साथी ने उसे अच्छा काम दिलाने के लिए दिल्ली बुलाया था. फिर पैसे की तंगी के चलते वो किशनगढ़ थाना क्षेत्र में ननों के साथ रही. यहां पर उसका कुछ मानसिक संतलुन बिगड़ गया, फिर वह सड़क पर आ गई. किशनगढ़ थाने में एक नन ने इसकी रिपोर्ट दी. वो डेढ़ महीने तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन ने वेटिंग रूम में रही.

इसके पहले ओडिशा में उसके घरवालों को सूचना दी गई. परिजन उसे लेने दिल्ली आए मगर वह गई नहीं.  पीड़िता ने सोशल वर्क में मास्टर्स डिग्री ली है, उसने 8 सालों तक सोशल वर्क भी किया है, उसने नर्सिंग की पढ़ाई भी की है ,उसे तीन भाषाओं की जानकारी है. वो एक एनजीओ में फेसिलेटर और काउंसलर भी रही है. दिल्ली वो सोशल वर्क और अच्छी नौकरी की तलाश में आई थी.

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article