पटाखे जलाने को लेकर हुई कहासुनी में एक शख्स ने दूसरे को गोली मार दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नोएडा:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नोएडा में दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति को गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हरीश चंद्र ने कहा कि यह घटना फेस-तीन थानाक्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में गुरुवार को हुई. उन्होंने कहा कि गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि गांव में दोनों के बीच उस वक्त झगड़ा हो गया, जब एक व्यक्ति ने दूसरे को उसकी दुकान के सामने पटाखे नहीं जलाने को कहा. दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और इसी दौरान उनमें से एक ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी, जो उसके रिश्तेदार को लग गई. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Top Headlines 15 April: Bihar Politics | Rahul Gandhi |Tahawwur Rana | Mehul Choksi |Bengal Violence