नोएडा: दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर झगड़ा होने पर व्यक्ति को गोली लगी

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गांव में दोनों के बीच उस वक्त झगड़ा हो गया, जब एक व्यक्ति ने दूसरे को उसकी दुकान के सामने पटाखे नहीं जलाने को कहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटाखे जलाने को लेकर हुई कहासुनी में एक शख्स ने दूसरे को गोली मार दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नोएडा:

नोएडा में दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति को गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हरीश चंद्र ने कहा कि यह घटना फेस-तीन थानाक्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में गुरुवार को हुई. उन्होंने कहा कि गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि गांव में दोनों के बीच उस वक्त झगड़ा हो गया, जब एक व्यक्ति ने दूसरे को उसकी दुकान के सामने पटाखे नहीं जलाने को कहा. दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और इसी दौरान उनमें से एक ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी, जो उसके रिश्तेदार को लग गई. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर