गाजियाबाद में दो युवकों की हत्या की गुत्थी सुलझी, केमिकल फैक्ट्री का विरोध करने पर मार डाला

गाजियाबाद में 31 दिसंबर की रात में हुई थी दो युवकों की हत्या, आरोपियों ने युवकों को गोली मारी, फिर फरसे से काटा और फिर केमिकल से उनका चेहरा बिगाड़ दिया, छह गिरफ्तार

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गाजियाबाद पुलिस ने दो युवकों की हत्या के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

गाजियाबाद में चार जनवरी को मिले दो युवकों के शवों की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इन दोनों युवकों की बड़ी बेदर्दी से हत्या की गई थी. पहले उनके गोली मारी गई फिर फरसे से वार किया गया और उसके बाद केमिकल से उनका चेहरा बिगाड़ दिया गया था. इस मामले में फैक्ट्री मालिक, प्लॉट मालिक और उसकी लेबर शामिल थे. पुलिस ने सात आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गाजियाबाद पुलिस की हिरासत में हैं. इन लोगों ने बड़ी बेरहमी से 31 तारीख की रात में दुर्गेश और गौरव नाम के युवकों की हत्या कर दी थी. 

दरअसल यहां पर संजीव कासना और विनोद कासना की जमीन है जिस पर जनक सिंह ने केमिकल फैक्ट्री लगाई है. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री की वजह से यहां बहुत प्रदूषण होता है. इसको लेकर दुर्गेश और गौरव फैक्ट्री का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने इकट्ठे होकर दोनों की पहले गोली मारी फिर फरसे से वार किए और फिर केमिकल से उनके चेहरे जला दिए. इसके बाद आरोपियों ने मजदूरों की सहायता से फैक्ट्री से काफी दूर दोनों को फेक दिया.

Advertisement

दुर्गेश और गौरव 31 दिसंबर की रात से लापता थे. चार तारीख को इन दोनों के शव एक किलोमीटर की दूरी पर मिले थे. इसके बाद उनके परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया था. आज पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack को लेकर Mallikarjun Kharge ने PM Modi से कर डाली क्या मांग?| Rahul Gandhi | Congress
Topics mentioned in this article