दिल्ली के केशवपुरम में दो बच्चों का मिला शव, पिता पर ही हत्या का शक

बच्चों का पिता अपने घर के नीचे परचून की दुकान चलता है. दुकान पर हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक लड़के की उम्र 11 साल, जबकि लड़की की उम्र 13 साल बताई जा रही है फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम मौके पर है और मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के केशव पुरम थाना इलाके में दो बच्चों की हत्या कर दी गई है. हत्या का शक फिलहाल पिता पर जताया जा रहा है क्योंकि बच्चों का पिता मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार बच्चों का पिता अपने घर के नीचे परचून की दुकान चलता है. दुकान पर हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक लड़के की उम्र 11 साल, जबकि लड़की की उम्र 13 साल बताई जा रही है फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम मौके पर है और मामले की जांच कर रही है.

 दोनों बच्चों को नजदीक अस्पताल ले जाएगा जहां पर डॉक्टर ने उनको अमृत घोषित कर दिया. पुलिस हत्या के पीछे के कारणों और हत्या किसने किया, यह पता लगाने में जुटी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. 

ये भी पढ़ें:- 
प्रज्वल रेवन्ना के पिता और कर्नाटक विधायक एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिया गया ;10 प्वाइंट्स में सभी अपडेट

Featured Video Of The Day
Darjeeling में बीजेपी सांसद के काफिले पर हुआ हमला, ममता सरकार पर साधा निशाना | TMC | BJP Attacked