मुंबई : डिपॉजिट रकम को लेकर हुई बहस, किराएदार ने मकान मालिक पर चढ़ा दी कार

घायल मकान मालिक ने 23 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई. आरोपी की पहचान हो गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई में किराएदार और मकान मालिक के बीच डिपॉजिट रकम पर बहस ने हिंसक रूप ले लिया.
  • किराएदार ने गुस्से में आकर मकान मालिक पर अपनी कार चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया
  • घायल मकान मालिक ने घटना के दो दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के देवनार इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक किरायेदार ने अपने मकान मालिक पर कार चढ़ा दी. डिपॉजिट की रकम को लेकर दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर किराएदार ने मकान मालिक पर अपनी कार चढ़ा दी. जिससे मकान मालिक बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी किराएदार को गिरफ्तार कर लिया है. देवनार पुलिस सूत्रो के अनुसार, यह घटना 21 जुलाई को हुई थी.

घायल मकान मालिक ने 23 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई. आरोपी की पहचान हो गई है. किराएदार ने यह रूम करीब 6 लाख रुपये के हैवी डिपॉजिट पर लिया था. किराएदार ने मकान मालिक को 4.50 लाख रुपये और बाकी रकम बाद में देने का भरोसा दिया, मकान मालिक बार-बार बकाया रकम मांगता रहा. कई बार कहने के बावजूद जब पैसे नहीं मिले तो 21 जुलाई को मकान मालिक से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर पैसे मांगे.

लेकिन बातचीत के दौरान किराएदार अपना आपा खो बैठा और उसने मकान मालिक पर कार चढ़ा दी. इस हमले में मकान मालिक को गंभीर चोटें आईं. इलाज के बाद उसने पुलिस में शिकायत की, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. देवनार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Adani Group और ISKCON के साथ 2025 Puri Rath Yatra में भक्ति और सेवा का उत्सव | Jagannath