MP : मंदिर की थाली में रखे बादाम उठाने पर बच्चे को बांधकर पीटा, VIDEO वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस

वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सागर:

मध्य प्रदेश के सागर में एक जैन मंदिर में एक बच्चे के घुसने और वहां थाली में रखे बादाम उठाने पर उसकी पिटाई का मामला सामने आया है. मामला सागर के छोटा करीला स्थित एक जैन मंदिर का है, जहां एक नाबालिग बच्चा जैन मंदिर में घुस गया. मंदिर में एक थाली में बादाम रखे थे, जो उसने उठा लिए. इसके बाद उस बच्चे को मंदिर में बांधकर उसे बुरी तरह से पीटा गया. बच्चे के शरीर पर मारपीट के निशान देखे जा सकते हैं. 

जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मारपीट करने वाले जैन संत से बात की गई तो कहा कि बच्चे को चोरी के संदेह में पकड़ा गया था. वह भाग ना जाए, इसलिए उसे बांध दिया था.

निहंग सिखों द्वारा कत्ल किए जाने से पहले महिला से बात करता दिखा युवक, CCTV की नई फुटेज आई सामने

Advertisement

वहीं, इस मामले में बच्चे तथा बच्चे के परिजनों का कहना है कि वह मंदिर के गेट के पास था तथा गलती से मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया. जिसके बाद नाराज होकर जैन संत ने बच्चे को रस्सी से बांध दिया और उसे बुरी तरह से पीटा. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एक नाबालिग बच्चा गेट के पास खड़ा था. वहां मौजूद राकेश जैन नाम के एक शख्स ने बच्चे के साथ बदसलूकी की और मारपीट की. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है.'

Advertisement
Topics mentioned in this article