मूसेवाला मर्डर: गैंगस्टर दीपक टीनू गिरफ्तार, पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था आरोपी

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के फरार आरोपित गैंगस्टर दीपक टीनू को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले वह वह पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. टीनू सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता है. इ

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के फरार आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले वह वह पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. टीनू सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता है. इससे पुलिस कस्टडी से भागने वाले सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने में मदद करने वाली उसकी प्रेमिका को पंजाब पुलिस गिरफ्तार किया था.

आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने ग्रेनेड और 2 ऑटोमेटिक पिस्टल भी जब्त की है. जैक और रोहित गोदारा ने इसकी मदद की थी. रोहित गोदारा गैंगस्टर संपत नेहरा का करीबी है और अजरबेजान में है,जबकि जैक यूरोप में है. जैक अनमोल विश्नोई का करीबी है. वहीं, दीपक टीनू कई स्टेट में वारदात कर चुका है.

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी. जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. इस समय गोल्डी बरार कनाडा में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मूसे वाला के शरीर में 19 गोलियां मारी गई थीं और 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी. ज्यादातर गोलियां मूसे वाला के शरीर के दाहिने हिस्से में लगीं. गोलियां किडनी, लिवर,फेफड़े और रीढ़ की हड्डी में भी लगी हैं. मौत का कारण हेमरेज शॉक बताया गया है.

बिश्‍नोई ने कथित तौर पर पुलिस को बताया है कि गोल्‍डी बरार को पता लगा था कि मूसे वाला उसके मैनेजर की मदद कर रहा था जिसके लिंक पिछले वर्ष अगस्‍त में हुई अकाली दल नेता विकी मिड्डूखेड़ा की हत्‍या से थे.

ये भी पढ़ें:-
EXCLUSIVE : 'अच्छे आचरण' पर रिहा हुए बिलकिस के दोषियों के खिलाफ दर्ज हैं यौन हमलों समेत कई मामले
EXCLUSIVE: बिलकिस केस में दोषियों की रिहाई से बढ़ेगा बलात्कारियों का मन : झारखंड के CM हेमंत सोरेन

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई पर उठाए सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Meat Ban और Stray Dogs के मुद्दे पर कैसे Rahul Gandhi और Varun Gandhi साथ हैं