त्रिपुरा में किशोरी से कथित गैंगरेप, तीन लोग गिरफ्तार, मंत्री के बेटे पर आरोप

माकपा के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा, ‘‘हम मंत्री पुत्र की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच की मांग करते हैं. यदि वह मामले में आरोपी है तो उसके खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करना चाहिए.’’ 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अगरतला:

त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में 16 वर्षीय एक किशोरी से कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. घटना में राज्य के एक मंत्री पुत्र की संलिप्तता होने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप को खारिज कर दिया.

किशोरी से 19 अक्टूबर को कुमारघाट स्थित तीन मंजिला मकान में युवकों के एक समूह ने कथित तौर पर बलात्कार किया था. कुमारघाट सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बिप्लब देबवर्मा ने बताया कि मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन कुछ अन्य अब भी फरार हैं.

कांग्रेस ने अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के पूर्व विधायक आशीष साहा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक मंत्री पुत्र का नाम आ रहा है. इसलिए हम मुख्यमंत्री माणिक साहा से इस मुद्दे पर एक बयान चाहते हैं. हम सभी आरोपियों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग करते हैं.''

माकपा के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा, ‘‘हम मंत्री पुत्र की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच की मांग करते हैं. यदि वह मामले में आरोपी है तो उसके खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करना चाहिए.'' 

हालांकि, बीजेपी ने मंत्री पुत्र के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. बीजेपी के उनाकोटी जिला प्रमुख पवित्र चंद्र देबनाथ ने कहा, ‘‘आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और राजनीति से प्रेरित हैं क्योंकि 19 अक्टूबर को जब यह घटना हुई थी उस वक्त वह (मंत्री पुत्र) अगरतला में था.''

यह भी पढ़ें -
-- ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की, 128 सांसदों का है समर्थन
-- हमले के बाद सलमान रुश्दी की एक आंख की चली गयी रोशनी, एक हाथ ने भी काम करना किया बंद

Advertisement

VIDEO: छत्तीसगढ़: महिला स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी के साथ सामूहिक रेप, आरोपियों पर वीडियो बनाने का भी आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह पीएम के रूप में Sonia की पहली पसंद कैसे बन गए?
Topics mentioned in this article