Merchant Navy Officer Saurabh Rajput Murder Case: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की.
Meerut Murder: मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता चाहते हैं कि उसे फांसी की सज़ा दी जाए. उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई में वे सौरभ के परिवार के साथ हैं. NDTV ने मुस्कान के माता-पिता प्रमोद कुमार रस्तोगी और कविता रस्तोगी से उनके मेरठ स्थित घर पर बात की. दंपति ने अपनी बेटी का बचाव करने का कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि सौरभ के साथ ऐसा करने के लिए उसे सबसे कठोर सजा मिलनी चाहिए, जो उससे 'अंधा प्यार' करता था.
'हमने उसे गिरफ़्तार करवाया'
पहाड़ों से लौटने के बाद मुस्कान अपने माता-पिता से मिलने आई थी. मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा, "उसने कबूल किया कि उसने सौरभ की हत्या की है और हम उसे तुरंत पुलिस स्टेशन ले गए. उसने हमसे कहा, 'मम्मी, हमने सौरभ को मार डाला'." उन्होंने कहा कि सौरभ मुस्कान से 'अंधा प्यार करता था'. हमारी बेटी में ही समस्या थी. उसने सौरभ को पहले उसके परिवार से अलग करवा दिया और अब उसकी हत्या कर दी."
जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी बेटी के लिए क्या सज़ा चाहते हैं, तो दंपति ने नम आंखों से जवाब दिया, "उसे फांसी होनी चाहिए. उसने जीने का अधिकार खो दिया है."
सौरभ की हत्या के पीछे क्या मकसद हो सकता है, यह पूछे जाने पर मुस्कान के माता-पिता ने कहा कि मुस्कान और साहिल ड्रग्स लेते थे. उन्होंने सौरभ को मार डाला, क्योंकि वो दोनों का मिलना-जुलना बंद करवा देता.
सौरभ ने हमेशा मुस्कान का साथ दिया
मां कविता ने कहा कि सौरभ ने हमेशा मुस्कान का साथ दिया. जब वह लंदन के लिए रवाना हुआ, तो हमने उससे कहा कि वो हमारे साथ रह सकती है. हालांकि मुस्कान नहीं चाहती थी, क्योंकि वो आजाद रहना चाहती थी और सौरभ ने फिर भी उसका साथ दिया. उन्होंने बताया कि सौरभ लंदन में था तो मेरी बेटी का लगभग 10 किलो वजन कम हो गया. हमें लगा कि वो सौरभ से दूर है इसीलिए परेशान है. हमें नहीं पता था कि साहिल उसे ड्रग्स लेने के लिए मजबूर कर रहा था. सौरभ और मुस्कान की छह साल की बेटी अब उनके साथ है.
2019 में मुस्कान और सौरभ की एक बेटी हुई, लेकिन यह खुशी ज़्यादा दिन नहीं टिक सकी. सौरभ को पता चला कि मुस्कान का उसके दोस्त साहिल के साथ संबंध है. इससे दोनों के बीच का तनाव बढ़ गया और तलाक के बारे में भी सोचने लगे.
सौरभ ने बेटी की वजह से मुस्कान से तलाक नहीं लिया
आखिरकार, सौरभ ने अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोचते हुए अपने कदम पीछे खींच लिए. उसने फिर से मर्चेंट नेवी की नौकरी करने का फ़ैसला किया. 2023 में, उसने काम के लिए देश छोड़ दिया. इधर मुस्कान और साहिल एक-दूसरे के और करीब आ गए, एक ऐसी नज़दीकी जिसने आखिरकार उन्हें एक भयानक हत्या की साजिश रचने पर मजबूर कर दिया.
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल पहाड़ों पर घूमने चले गए और लोगों को गुमराह करने के लिए सौरभ के फोन का इस्तेमाल कर कई तस्वीरें पोस्ट कीं. यह जघन्य हत्या तब सामने आई जब सौरभ के परिवार ने फोन पर उससे संपर्क नहीं कर पाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुस्कान तथा साहिल से तख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया, इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बाद में सीमेंट से भरे ड्रम को ड्रिल किया और सौरभ के शरीर के टुकड़े बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें : बाबाओं जैसी हुलिया, दीवारों पर तंत्र-मंत्र की तस्वीरें... मुस्कान के प्रेमी के कमरे का VIDEO, क्या कोई काला जादू?