शादीशुदा महिला ने मैरिज प्रपोजल ठुकराया तो गोली मार दी, गुरुग्राम के क्लब में कांड, दिल्ली का लड़का गिरफ्तार

Gurugram News: गुरुग्राम के एक क्लब में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक क्लब में महिला को गोली मार दी गई. लड़के ने उसे मैरिज का प्रपोजल दिया था, लेकिन इनकार करने पर उसे शूट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gurugram News
नई दिल्ली:

गुरुग्राम से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला को गोली मारी गई. गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक क्लब में एक 25 साल की महिला को शादी के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद गोली मार दी गई.यह घटना 20 दिसंबर की सुबह एमजी रोड पर घटी. पुलिस ने बताया कि उन्हें गोलीबारी की घटना में घायल एक महिला के बारे में सूचना मिली और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल वो बयान देने की स्थिति में नहीं थी.दिल्ली के नजफगढ़ निवासी महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी कल्पना (25) गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती थी और दिल्ली के संगम विहार निवासी तुषार ने उसे गोली मार दी.

अपनी शिकायत में पति ने बताया कि उसकी पत्नी 19 दिसंबर को काम पर गई थी और रात करीब 1 बजे उसने फोन करके बताया कि उसे गोली मारी गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब एक महीने पहले तुषार हमारे घर आया, हमसे झगड़ा किया और चला गया. शिकायत के आधार पर सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान, अपराध इकाई की एक टीम ने दो आरोपियों तुषार उर्फ ​​जोंटी (25) और उसके दोस्त शुभम उर्फ ​​जोनी (24) को गिरफ्तार किया. दोनों संगम विहार के निवासी हैं और उत्तर प्रदेश के बड़ौत से हैं.

पूछताछ के दौरान पुलिस को तुषार ने बताया किया कि उसने लगभग छह महीने पहले पीड़िता से दोस्ती की थी और उससे शादी करना चाहता था लेकिन उसने बार-बार इनकार कर दिया.पुलिस का आरोप है कि 19 दिसंबर की रात को तुषार शुभम के साथ क्लब गया, पीड़िता को फिर से शादी का प्रस्ताव दिया और इनकार करने पर उसे गोली मार दी.पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, साथ ही आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Demographics Change: मुंबई में घट रही है हिंदुओं की आबादी? | Sawaal India Ka | NDTV India