निहंग सिखों द्वारा कत्ल किए जाने से पहले महिला से बात करता दिखा युवक, CCTV की नई फुटेज आई सामने

इससे पहले जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी उसमें स्वर्ण मंदिर के नजदीक मार्केट में हरमनजीत नाम का एक युवक सड़क पर जा रहा था. तभी वहां दो निहंग सिख उस पर हमला कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के नजदीक एक युवक का दो निहंग सिखों ने बेरहमी से कत्ल कर दिया. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई, उसे एक महिला से बात करते देखा गया है. नई CCTV फुटेज में, बाइक पर सवार यह शख्स एक महिला से बात करने के लिए रुकता है, लेकिन वह उससे दूर सरकती दिखाई देती है. यह शख्स महिला की तरफ ही देख रहा है, लेकिन वह परे देखने लगती है. दो निहंग सिखों जिन्हें बाद में उस व्यक्ति पर हमला करते हुए देखा गया था, वे आगे बढ़कर मौके पर आते हैं. दोनों महिला से बात करते दिख रहे हैं. वह आदमी दूर जाने की कोशिश करता है, लेकिन निहंग में से एक उसे रोक देते हैं और बाइक का हैंडल पकड़ लेते हैं. उस महिला और पुरुष के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं है.

इससे पहले जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी उसमें स्वर्ण मंदिर के नजदीक मार्केट में हरमनजीत नाम का एक युवक सड़क पर जा रहा था. तभी वहां दो निहंग सिख उस पर हमला कर देते हैं. सीटीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तलवार से युवक पर वार किए जा रहे हैं. पहले दो निहंग सिख उसके साथ मारपीट कर रहे होते हैं, युवक दोनों का मुकाबला करता दिख रहा है. तभी एक तीसरा युवक बीच में आ जाता है. जिसके बाद पीट पीटकर उसे सड़क पर नीचे गिरा दिया गया. युवक जब जख्मी हो गया तो वह वहां से उठकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन तभी एक निहंग सिख ने उसकी छाती में खंजर मार दिया. 

पुलिस कमिश्नर अमृतसर अरुण पाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कहा जा रहा है कि युवक ने शराब का सेवन किया हुआ था और वह कोई नशीला पदार्थ हाथ में लेकर खाने लगा था. तभी निहंग सिखों की ओर से उसे रोका गया. जिसके बाद झगड़ा शुरू हुआ. इसके बाद एक और युवक झगड़े में शामिल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान रमनदीप सिंह के नाम से हुई है. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बाकी के आरोपियों की भी शिनाख्त की जा चुकी है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

Advertisement

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Topics mentioned in this article