ग्रेटर नोएडा : जादू-टोना करने के शक में शख्स ने दादी की बहन को गोली मारी

गले में गोली लगने से घायल, 50 वर्षीय बती देवी को ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र के कोट डरीन गांव में युवक ने दादी की बहन को अवैध हथियार से गोली मार दी. दरअसल युवक को शक था कि बुजुर्ग महिला उनके घर में जादू टोना करती है. इसकी वजह से उसकी मां की मौत हुई और उसके घर में परेशानी रहती है. गले में गोली लगने से बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके से फरार युवक की तलाश पुलिस कर रही है.

गले में गोली लगने से घायल, 50 वर्षीय बती देवी को ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के डेरीन कोट गांव में एक बुजुर्ग महिला को गोली लगी है. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची पता चला कि हरियाणा की रहने वाली बती देवी अपनी बहन राजकली से मिलने आई थी. राजकली के पोते प्रीत ने पहले बत्ती से पहले झगड़ा किया और बाद में उसे अवैध तमंचे से गोली मार फरार हो गया.

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान घर वालों ने बताया कि प्रीत को शक था कि बत्ती देवी उसके घर पर आकर  जादू टूटना टोटका करती है. इसके कारण एक साल पहले उसकी मां की मौत हो गई थी और उसके घर में परेशानी बनी रहती थी. इसी बात को लेकर प्रीत ने पहले बत्ती देवी से झगड़ा किया और इस दौरान उसने तमंचा निकालकर गोली मार दी. एडीसीपी ने बताया कि घायल बत्ती देवी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और आरोपी प्रीत की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अमित शाह ने सरदार पटेल की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

Advertisement

ये भी पढ़ें : भारत ने चीन, पाक सीमा पर तीन एस-400 मिसाइल यूनिट तैनात की

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article