दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में वकील सुशील गुप्ता के ऑफिस में एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम अनस अहमद है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम अंकित और मुकीम है. जानकारी के मुताबिक दोनों उसी घर की छत में छिपे थे. फिलहाल एक आरोपी वरुण विधूड़ी की तलाश जारी है.
गुस्से में लोगों ने आरोपी की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की. जबकि एक दूसरी सेंट्रो कार जो आरोपियों की नहीं थी उसमें भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस के मुताबिक ये वारदात रविवार देर रात को अंजाम दी गई. पैसों के विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक वकील सुशील गुप्ता के क्लाइंट जफरुल्ल का सैय्यद मुकीम नाम के शख्स से 4000 रुपए को लेकर झगड़ा चला रहा था.
उसी विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष सुशील गुप्ता के आफिस पर मीटिंग कर रहे थे, तभी दोनों पक्षो की आपस मे कहा सुनी हो गयी जिसके बाद आरोपियों ने गोली चला दी. उस दौरान वहां मौजूद अनस अहमद को गोली लगी और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 20 से अधिक बार पर पुलिस की छापेमारी, 7 डांसर लड़कियों समेत 12 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : गैंगस्टर दीपक बॉक्सर से पूछताछ के बाद 24 से ज्यादा मामले सुलझे, जितेंद्र गोगी गैंग के 15 गुर्गे गिरफ्तार