प्रेमी ने प्रेमिका को मृत दिखाने के लिए महिला की हत्या कर शव जलाया, तीन गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि 15-16 अगस्त की दरम्यानी रात में दुर्ग के गिरधारी नगर के निवासी रामदास यादव के घर के एक कमरे में तेज धमाका हुआ और परिवार के सदस्यों ने एक शव जलते देखा. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आरोपी उमेश कथित डॉक्टर है और गंडई गांव में उसका क्लिनिक है. (प्रतीकात्‍मक)
दुर्ग :

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कथित प्रेमी ने प्रेमिका का साथ पाने के लिए 90 वर्षीय महिला की हत्या करके शव को जला दिया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि महिला की हत्या और षड़यंत्र के आरोप में प्रेमी, प्रेमिका और एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मोहन नगर थाने की पुलिस ने सुरजा बाई मरकाम की हत्या के आरोप में उमेश कुमार साहू (37), साहू की कथित प्रेमिका सुप्रिया यादव (32) और सहयोगी प्रदीप जंघेल (36) को गिरफ्तार कर लिया है. 

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 15-16 अगस्त की दरम्यानी रात में दुर्ग के गिरधारी नगर के निवासी रामदास यादव के घर के एक कमरे में तेज धमाका हुआ और परिवार के सदस्यों ने एक शव जलते देखा. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जिसने मौके से एक महिला का शव बरामद किया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि शव के करीब ही रामदास के छोटे भाई भूपेंद्र यादव की पत्नी सुप्रिया की चूड़ी और आभूषण पड़े मिले और परिवार के सदस्यों ने आशंका जताई कि इस घटना में सुप्रिया की मौत हो गई है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 16 अगस्त को यादव परिवार को सुप्रिया के मायके गंडई गांव से जानकारी मिली कि सुप्रिया खैरागढ़ और जालबांधा गांव के बीच अचेत अवस्था में पड़ी थी, होश आने पर उसे उसके मायके पहुंचाया गया है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुप्रिया के जीवित होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने यादव परिवार के घर से बरामद शव की पहचान की कोशिश शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के दौरान जब पुलिस ने सुप्रिया से पूछताछ की तब जानकारी मिली कि दो बच्चों की मां सुप्रिया अपनी सास के बुरा कहने से परेशान थी और प्रेमी उमेश साहू के साथ रहना चाहती थी. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि उमेश कथित डॉक्टर है और गंडई गांव में उसका क्लिनिक है. 

अधिकारियों ने कहा कि सुप्रिया और उमेश ने साथ रहने के लिए सुप्रिया को मृत घोषित करने की योजना बनाई और दोनों ने यह षडयंत्र रचा कि किसी महिला की हत्या कर शव को सुप्रिया के गिरधारी नगर स्थित उसके ससुराल के स्टोर रूम में जला दिया जाए, जिससे लोग सुप्रिया को मरा हुआ मान लेंगे और वह उमेश के साथ रहने लगेगी. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उमेश इस षडयंत्र को अंजाम देने के फिराक में लग गया और इस बीच जब वह 14 अगस्त को गंडई स्थित अपने क्लिनिक में था तब उससे लंबे समय से इलाज करा रही सुरजा बाई मरकाम वहां पहुंची. 

पुलिस ने कहा, “उमेश ने मौका पाकर सुरजा बाई की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपने मेडिकल स्टोर के फ्रिज में रख दिया था. उमेश ने इसकी जानकारी अपने मित्र प्रदीप जंघेल को दी और 15 अगस्त की रात में दोनों एक कार में शव रखकर सुप्रिया के ससुराल पहुंच गए. वहां उन्होंने सुप्रिया की मदद से शव को स्टोर रूम में पहुंचाया और आग लगाकर तीनों वापस गंडई चले गए.”

उन्होंने बताया, “जब सुबह हुई तो सुप्रिया को अपने बच्चों की याद आने लगी और वापस ससुराल जाने की जिद करने लगी. बाद में उमेश ने उसे खैरागढ़ कस्बे के करीब छोड़ दिया, जहां सुप्रिया ने बेहोश होने की मनगढ़ंत कहानी बनाकर मदद मांगी. जिसके बाद वह अपने मायके पहुंच गई.”

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली के अफसर ने नाबालिग के साथ 3 महीने तक किया रेप, अबॉर्शन भी करवाया; किया गया गिरफ्तार
* दिल्‍ली : मामूली विवाद पर होमगार्ड कर्मी की पड़ोसियों ने कर दी हत्‍या
* पति ने पत्नी और ससुराल के लोगों को मसालों में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की, सास की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Murder, Crime Rate पर Nitish सरकार कब लेगी Action, सुनिए क्या कहना है Santosh Kumar Suman का?