दिल्ली के बिंदापुर इलाके में युवक ने पुलिसकर्मियों पर उस्तरा से किया हमला, गिरफ्तार

उस्तरा लेकर भाग रहे सख्त को पकड़ने के लिए हेड कॉन्स्टेबल (Head constable) जितेंद और हेड कॉन्स्टेबल मुकेश ने उनका पीछा किया तो उसने पुलिस (Police) को ही घायल कर दिया.सामने वाले आदमी को मिलने पर वह जान से भी मार सकता था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उस्तरा लेकर भागे रहे सख्श ने दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के बिंदापुर (Bindapur) इलाके में एक आदमी का उस्तरा लेकर पीछा कर रहे दूसरे शख्स ने दो पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया है. पुलिस ने बताया कि उस्तरा लेकर भाग रहे सख्त को पकड़ने के लिए हेड कॉन्स्टेबल (Head constable) जितेंद और हेड कॉन्स्टेबल मुकेश ने उनका पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की तो सख्श ने उस्तरा मारकर उनको घायल कर दिया.सबसे अच्छी बात यह रही कि जिसके पीछे यह सख्श दौड़ रहा था वह बच निकला नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी, क्योंकि आरोपी गुस्से में पागल की तरह बर्ताव कर रहा था. 

आरोपी को एक आदमी के पीछ उस्तरा लेकर दौड़ता देख दोनों पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, जिस पर आरोपी ने उस्तरा मारकर दोनों को घायल कर दिया. इसके बाद भी दोनों पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. हेड कांस्टेबल मुकेश को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र का इलाज चल रहा है. आरोपी की पहचान 39 साल के एसके मसरफ़ के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का एक शख्स से किसी बात पर झगड़ा हो गया था.

इसके बाद वो उसे मारने के लिए उस्तरा लेकर उसका पीछा कर रहा था. अगर इस दौरान पुलिस उसे नहीं रोकते तो वह उस सख्श को जान से भी मार सकता था, क्योंकि उसके हाथ में हथियार था और वह गुस्से में पागलों की तरह एक आदमी के पीछे भाग रहा था. हालांकि वह आदमी भागने में कामयाब हो गया, जिससे आरोपी का झगड़ा हुआ था.  

ये भी पढ़ें: 

गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर भरा पानी, मुश्किल में लोग

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड
Topics mentioned in this article