दिल्ली (Delhi) के बिंदापुर (Bindapur) इलाके में एक आदमी का उस्तरा लेकर पीछा कर रहे दूसरे शख्स ने दो पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया है. पुलिस ने बताया कि उस्तरा लेकर भाग रहे सख्त को पकड़ने के लिए हेड कॉन्स्टेबल (Head constable) जितेंद और हेड कॉन्स्टेबल मुकेश ने उनका पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की तो सख्श ने उस्तरा मारकर उनको घायल कर दिया.सबसे अच्छी बात यह रही कि जिसके पीछे यह सख्श दौड़ रहा था वह बच निकला नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी, क्योंकि आरोपी गुस्से में पागल की तरह बर्ताव कर रहा था.
आरोपी को एक आदमी के पीछ उस्तरा लेकर दौड़ता देख दोनों पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, जिस पर आरोपी ने उस्तरा मारकर दोनों को घायल कर दिया. इसके बाद भी दोनों पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. हेड कांस्टेबल मुकेश को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र का इलाज चल रहा है. आरोपी की पहचान 39 साल के एसके मसरफ़ के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का एक शख्स से किसी बात पर झगड़ा हो गया था.
इसके बाद वो उसे मारने के लिए उस्तरा लेकर उसका पीछा कर रहा था. अगर इस दौरान पुलिस उसे नहीं रोकते तो वह उस सख्श को जान से भी मार सकता था, क्योंकि उसके हाथ में हथियार था और वह गुस्से में पागलों की तरह एक आदमी के पीछे भाग रहा था. हालांकि वह आदमी भागने में कामयाब हो गया, जिससे आरोपी का झगड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें:
- PM मोदी ने देवघर में किया एयरपोर्ट और AIIMS का उद्घाटन, संबोधन में कही यह बात..
- NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी शिवसेना, 16 MPs की अपील पर उद्धव ठाकरे का फैसला : सूत्र
- सूत्रः गोवा में कांग्रेस ने बगावत को तो दबाया लेकिन अभी भी भाजपा और बागियों का संपर्क बना हुआ है
गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर भरा पानी, मुश्किल में लोग