महाराष्ट्र : मेडिकल छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल में साथ रहने वाले तीन साथियों पर रैगिंग का आरोप

अधिकारी ने बताया कि आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) प्रथम वर्ष के छात्र हर्षल महाले ने एक दिसंबर की शाम करीब सात बजे छात्रावास में अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस घटना की जांच कर रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
रायगढ़:

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत शहर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और दावा किया जा रहा है कि छात्रावास में उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे परेशान किया और रैगिंग की. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. कर्जत पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अधिकारी ने बताया कि आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) प्रथम वर्ष के छात्र हर्षल महाले ने एक दिसंबर की शाम करीब सात बजे छात्रावास में अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने कहा कि दो दिन बाद माता-पिता ने कमरे से एक सुसाइड नोट तथा मोबाइल फोन बरामद किया और चार दिसंबर को शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे.

अधिकारी ने बताया कि महाले ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया तथा प्रताड़ित किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत