एकतरफा प्यार में 8वीं की लड़की को रिश्तेदार ने ही चाकुओं से गोद डाला, बच्ची की मौत

8वीं में पढ़ने वाली क्षितिजा अनंत व्यवहारे मंगलवार शाम यश लॉन्स परिसर में कबड्डी की प्रैक्टिस कर रही थी, तभी उसका एक रिश्तेदार  अपने साथियों के साथ वहां आया. उसने क्षितिजा को अपने पास बुलाया और फिर दोनों बात करने लगे लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सरेआम हत्या की यह घटना पुणे के बिबवेवाड़ी थाना क्षेत्र की है.
पुणे:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में 14 साल की एक लड़की की उसके ही रिश्तेदार और नजदीकी बच्चों ने निर्मम हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार शाम की है, जब बिबवेवाड़ी में सरेआम हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी ने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए.

8वीं में पढ़ने वाली क्षितिजा अनंत व्यवहारे मंगलवार शाम यश लॉन्स परिसर में कबड्डी की प्रैक्टिस कर रही थी, तभी उसका एक रिश्तेदार  अपने साथियों के साथ वहां आया. उसने क्षितिजा को अपने पास बुलाया और फिर दोनों बात करने लगे लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

महाराष्ट्र: ठाणे में ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप पर व्यक्ति से 12.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी

इस बीच, अचानक से लड़के ने क्षितिजा पर चाकुओं से उस पर कई वार किये और वहां से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डीसीपी नम्रता पाटिल के मुताबिक आरोपी युवक का नाम शुभम भागवत है. वो मृतक लड़की का रिश्तेदार है. मैदान में अपने साथियों के साथ 2 मोटरसाइकिल पर आया था. एकतरफा प्यार का मामला है. डेढ़ साल पहले भी मृतक लड़की के घर वालों ने उसे लड़की के पीछे नही पड़ने की चेतावनी दी थी.

Featured Video Of The Day
Delhi में Fake Ghee Factory का भंडाफोड़, 7600 लीटर मिलावटी घी बरामद | NDTV India
Topics mentioned in this article