नितिन गडकरी ने इथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल कार्यक्रम की आलोचना को राजनीतिक से प्रेरित बताया है. सरकार का दावा है कि ई20 ईंधन स्वच्छ है और इससे किसानों को गन्ना और मक्का फसलों का बेहतर मूल्य मिला है. गडकरी ने अपने व्यवसायों और आय की जानकारी दी तथा विकास को प्रेरणा बताते हुए निजी लाभ से इनकार किया.