मध्य प्रदेश: छेड़छाड़ का विरोध करने पर की नाबालिग लड़की की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी नाबालिग लड़की को बुरी नीयत से खेत के पास बने एक घर में ले गया. लड़की ने विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी ने उसे लोहे के बंपर से मार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मामले की आगे की जांच जारी है.
सीहोर:

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने पर एक 15 वर्षीय लड़की की लोहे की बम्पर से हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. घटना जिले के जवार थाना अंतर्गत बैजनाथ गांव के एक खेत में मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गीतेश गर्ग ने कहा, "नाबालिग लड़की और उसके पिता खेत में मजदूर के रूप में काम करते थे. आरोपी विशाल भील भी उसी खेत में मजदूरी करता था."

उन्होंने कहा, "आरोपी नाबालिग लड़की को बुरी नीयत से खेत के पास बने एक घर में ले गया. लड़की ने विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी ने उसे लोहे के बंपर से मारा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई." एएसपी गर्ग ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025 में कैसे हुई India की सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत? | 5 Points में समझें PM Modi का Plan
Topics mentioned in this article