MP : शादी से मना किया तो प्रेमी ने लात-घूंसों से पीटा, सड़क किनारे घंटों पड़ी रही प्रेमिका; VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है पहले युवक प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारता है फिर प्रेमिका को जमीन पर पटक कर जमकर लात और घूंसो से पिटाई कर देता है मारपीट के दौरान प्रेमिका बेहोश हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

रीवा:

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 19 वर्ष की एक लड़की को उसके प्रेमी ने बुरी तरह से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. ये मामला मऊगंज थाने क्षेत्र का है, जहां लड़की की पिटाई मामले में दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. दोनों आरोपियों से फिलहाल इस मामले में पूछताछ की जा रही है. मऊगंज थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाले मारपीट के वायरल वीडियो पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि युवक और लड़की काफी वक्त से एक-दूसरे के संपर्क में थे. युवक लड़की से शादी करके साथ चलने की जिद कर रहा था. लेकिन लड़की के परिजन मना कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने शादी करने से मना कर दिया, फिर युवक ने गुस्से में आकर प्रेमिका के साथ जमकर मारपीट की.

इस मारपीट का वीडियो उसी के एक साथी ने बना लिया था, अपने दोस्त के मना करने के बावजूद उसने उस वीडियो को वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है जल्द ही बाकियों को भी पकड़ लेंगे. वीडियो में साफ दिख रहा है पहले युवक प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारता है फिर प्रेमिका को जमीन पर पटक कर जमकर लात और घूंसो से पिटाई कर देता है, मारपीट के दौरान प्रेमिका बेहोश हो गई. काफी देर तक लड़की बेहोशी की हालात में सड़क किनारे पड़ी रही, जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज किया. मारपीट करने वाला युवक मऊगंज स्थित ढेरा गांव का निवासी है जबकि युवती अन्य किसी गांव की है. इन दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और लड़के ने लड़की की पिटाई कर दी. मौके पर उपस्थित लोगो ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को अपने साथ ले आई. जिसके बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. थाने पहुंची युवती की मां ने किसी तरह की कार्रवाई नही कराई. जिस पर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही करते हुए युवक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : नशे में धुत कांस्टेबल ने वर्दी उतारकर सड़क पर फेंकी, वीडियो सामने के बाद किया गया सस्पेंड

Advertisement

ये भी पढ़ें : बिहार के हाजीपुर में बिजली कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Advertisement
Topics mentioned in this article