ट्रिपल मर्डर: बिहार में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार, एएसपी प्रर्वेंद्र भारती पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.  फिलहाल पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
मधेपुरा:

बिहार के मधेपुरा के भर्राही सकरपुरा गांव में रविवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान सूर्यनारायण साह (50), अनीता देवी (46) और प्रद्युम्न साह (25) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सूर्य नारायण शाह का अपने ही बड़े भाई रामनारायण शाह से कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट की घटना भी हुई थी. जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है.

दूसरी ओर इसे बहुविवाह का परिणाम बताया जा रहा है. मृतक सूर्यनारायण साह को दो बेटे थे. दोनों बेटों ने एक से अधिक बार शादी की थी. बड़े बेटे सुशील कुमार ने दो शादियां की थी. वहीं छोटे बेटे प्रद्युमन ने तीन शादियां की थी. घरेलू कलह के कारण पहली दो पत्नियां इसे छोड़कर चली गई थी. इसके बाद प्रद्युमन ने पांच महीने पहले ही तीसरी शादी की थी. 

मृतक सूर्यनारायण साह की छोटी बेटी रेणु कुमारी ने बताया कि उनके पिता से उनके बड़े पापा रामनारायण साह का जमीन विवाद चल रहा था. उनके परिवार के कोई भी लोग हत्या के बाद देखने के लिए भी नहीं आए.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार, एएसपी प्रर्वेंद्र भारती पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.  फिलहाल पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. 

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस हत्या में कई एंगल निकलकर सामने आ रहे हैं. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को मंगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-  दिल्ली विधानसभा के आदेश पर प्रिंसिपल सेक्रेट्री फाइनेंस नहीं हुए पेश, जानें पूरा मामला

Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking
Topics mentioned in this article