कुरुक्षेत्र में महायज्ञ बना युद्ध का अखाड़ा, बासी खाना परोसने पर हुए विवाद में फायरिंग; 20 घायल 3 की हालत गंभीर

कुरुक्षेत्र 1008 यज्ञ के दौरान गोली लगने से घायल होने वाले का नाम आशीष है, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुरुक्षेत्र:

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में हो रहा महायज्ञ उस वक्त युद्ध का अखाड़ा बन गया. जब यहां यज्ञ में शामिल होने पहुंचे लोगों को बासी खाना परोस दिया गया. विवाद के दौरान किसी ने गोली चला दी, जो आशीष तिवारी नामक ब्राह्मण को लगी. इस दौरान 20 लोग घायल हुए है, वहीं 3 की हालत गंभीर है. जिस युवक को गोली लगी है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आशीष उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है, जिसकी जांघ में लगी है गोली. वहीं दूसरा युवक प्रिंस है जिसके सिर पर पत्थर लगा है. जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला बताया गया है.

क्यों युद्ध का अखाड़ा बना कुरुक्षेत्र का महायज्ञ

कुरुक्षेत्र में 1008 कुंडीय महायज्ञ हो रहा है, इसी महायज्ञ में शामिल होने के लिए देशभर से लोग यहां पहुंचे हैं. यह सभी ब्राह्मण अलग-अलग राज्य से बुलाए गए थे, जो यज्ञ कर रहे थे. महायज्ञ के आयोजन में लोगों को बासी खाना परोस दिया गया. जिसको लेकर पहले तो बहस हुई. कहासुनी से शुरू हुआ सिलसिला विवाद तक जहां पहुंचा.  इस दौरान आयोजन में मौजूद बाउंसर ने गोली चला दी, ये गोली आशीष तिवारी को जा लगी.

महायज्ञ के आयोजन में तनाव पसरा

इसके बाद से ही महायज्ञ के आयोजन में तनाव पसर गया. माहौल को बिगाड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला. गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. अब उस शख्स को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है, जिसने गोली चलाई. बताया जा रहा है कि ये बाउंसर महायज्ञ का आयोजन करने वाले बुलाए हुए थे. फिलहाल इस मामले को किसी तरह शांत कराया गया है. अब इस मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से जारी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Mani Shankar Aiyar का विवादित बयान | News Headquarter