कोलकाता : दो किशोरों की हत्या के मास्टरमाइंट को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा, फरार होने की फिराक में था

दोहरे हत्याकांड मामले में चौधरी के चार कथित सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लापता होने के लगभग एक पखवाड़े बाद छह सितंबर को बशीरहाट में राजमार्ग पर दो लड़कों के शव मिले थे.
कोलकाता:

कोलकाता के 17 वर्षीय दो लड़कों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी सत्येंद्र चौधरी को हावड़ा रेलवे स्टेशन से एक विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह वहां से फरार होने की कोशिश कर रहा था. 

दोहरे हत्याकांड मामले में चौधरी के चार कथित सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस ने बताया कि लापता होने के लगभग एक पखवाड़े बाद छह सितंबर को बशीरहाट में राजमार्ग पर दो लड़कों के शव मिले थे. पुलिस ने बाद में कहा कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को बागुईआटी थाने के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया था, जहां किशोरों के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

अधिकारी ने कहा कि यह मामला राज्य सीआईडी ​​को सौंपा गया था.

सीआईडी और बिधाननगर पुलिस दोनों मुख्य आरोपी की तलाश में थे, जो 22 अगस्त को दोनों लड़कों को पुरानी मोटरसाइकिल खरीदने में मदद करने के बहाने बागुईआटी से कथित तौर पर ले गया था और दो दिन बाद एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

अधिकारी ने बताया कि कार में दोनों लड़कों की हत्या करने के बाद फिरौती की मांग की गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई